Bilaspur News Today | स्थानीय युवक मंडल द्वारा ग्राम पंचायत सुई सुरहाड़ के गांव सुरहाड़ी में आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया है। समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि श्री नैना देवी जी के विधायक रणधीर शर्मा उपस्थित रहे। उपप्रधान हेमराज व युवक मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि खेलो इंडिया बी व हमीरपुर के बीच कबड्डी अंडर-17 का फाइनल मुकाबला खेला गया। Bilaspur News Today रोमांचक मुकाबले में खेलो इंडिया बी की टीम ने हमीरपुर को हराया। वहीं, ऊना व साई हॉस्टल बिलासपुर के बीच ओपन वर्ग का फाइनल मुकाबला खेला गया। ऊना ने अंतिम सेकंड में बिलासपुर की टीम को हराकर खिताब अपने नाम किया। इसके अलावा चिलग ने बैडमिंटन के अपने फाइनल मुकाबले में जुखाला को हराया।
उन्होंने बताया कि खारसी ट्रक यूनियन के प्रधान महेंद्र ठाकुर ने अंडर-17 प्रतियोगिता के मद्देनजर विजेता व उपविजेता की पुरस्कार राशि बढ़ाने के लिए 5100 रुपये की राशि दान की। उनके अनुसार मुख्य अतिथि ने विजेताओं को बधाई दी व उनकी सराहना की। Bilaspur News Today उनके बताया कि ओपन वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता टीम को 21 हजार रुपये, जबकि उपविजेता को 15 हजार रुपये की राशि प्रदान की गई। अंडर-17 वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता को 8100 रुपये, जबकि उपविजेता को 6100 रुपये की राशि प्रदान की गई।
बैडमिंटन प्रतियोगिता के विजेता को 2500 रुपये, जबकि उपविजेता को 1500 रुपये की राशि प्रदान की गई। इस अवसर पर उपप्रधान बलविंद्र ठाकुर, जिला परिषद प्रेम ठाकुर, रानीकोटला पंचायत प्रधान परसराम, सुरेंद्र भारती, युवा मंडल सचिव वनीत ठाकुर, सुमन, पवन व अनिल सहित अन्य उपस्थित रहे।
ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए अभी JOIN करें हमारा फेसबुक पेज – Click Here