Una News Today: सुरक्षा गार्ड और सुपरवाइजर पदों के लिए चयन प्रक्रिया में 8 उम्मीदवारों का चयन

Una News Today: BJP program in Una on Indian Constitution Day, leaders remembered Dr. Ambedkar

Una News Today | मैसर्स इवान सिक्योरिटी फंक्शन प्राइवेट लिमिटेड शिमला में आठ युवा सुपरवाइजर और सिक्योरिटी गार्ड के पदों के लिए रोजगार कार्यालय में आयोजित साक्षात्कार में शामिल हुए। साक्षात्कार देने आए कॉर्पोरेट अधिकारियों ने सभी योग्यताएं पूरी करने वाले युवाओं का चयन किया। कंपनी द्वारा घोषित पदों में से 80 सिक्योरिटी गार्ड और 20 सिक्योरिटी सुपरवाइजर पदों के लिए ऊना समेत तीन उप-रोजगार कार्यालयों में साक्षात्कार हुए। Una News Today जिला रोजगार अधिकारी ऊना अक्षय शर्मा के अनुसार, इन पदों के लिए साक्षात्कार की एक श्रृंखला के बाद, गुरुवार को बंगाणा स्थित उप-रोजगार कार्यालय में दो, अंब स्थित उप-रोजगार कार्यालय में सात, हरोली में दो और ऊना स्थित जिला रोजगार कार्यालय में आठ उम्मीदवारों का चयन किया गया।

कंपनी ने अब तक 19 आवेदकों का चयन किया है। पदों के लिए 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर और एमबीए की डिग्री होना आवश्यक था। आयु सीमा 20 से 36 वर्ष तक सीमित थी। कंपनी की नीतियों के अनुसार, चुने गए आवेदकों को 12,000 से 25,000 रुपए का मासिक मुआवजा मिलेगा। साक्षात्कार में शामिल अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्रों की भी जांच की गई। इस दौरान विभाग की काउंसलर कृति भारद्वाज और कंपनी प्रतिनिधि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें – Kangra News: HRTC कर्मियों को 100 करोड़ ओवरटाइम: उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का बड़ा ऐलान

ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए अभी JOIN करें हमारा फेसबुक पेज – Click Here

Next Post

Bilaspur News Today: पार्वती परियोजना-2 (800 मेगावाट) जल्द होगी पूरी, NHPC निदेशक ने नैना देवी मंदिर में लिया माता का आशीर्वाद

Fri Nov 15 , 2024
Bilaspur News Today | देश की सबसे बड़ी पार्वती परियोजना-2 (800 मेगावाट) जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगी। इसी के मद्देनजर निदेशक कार्मिक उत्तम लाल ने नैना देवी के दर्शन कर माता का आशीर्वाद लिया और उम्मीद जताई कि परियोजना तय समय पर पूरी होगी। नैना देवी के दर्शन करने […]
Bilaspur News Today: Parvati Project-2 (800 MW) will be completed soon, NHPC Director took blessings of Mata at Naina Devi Temple

You May Like

Breaking News