Mandi News Today | सुंदरनगर बीएसएल थाना पुलिस की टीम द्वारा गत रविवार को 4 किलो 702 ग्राम चरस बरामद किए जाने के बाद आरोपी युवक की पुलिस रिमांड में पांच दिन का अतिरिक्त इजाफा किया गया है। अदालत की ओर से उसे पहले ही चार दिन के पुलिस रिमांड पर रखा गया था। हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद पुलिस ने आरोपी को एक बार फिर अदालत में पेश किया और पांच दिन का अतिरिक्त रिमांड मांगा। Mandi News Today अदालत द्वारा इसे स्वीकार किए जाने के बाद आरोपी को एक बार फिर 25 नवंबर तक पुलिस रिमांड पर रखा गया है। रविवार सुबह करीब आठ बजे बीएसएल थाना पुलिस की टीम ने सुंदरनगर में जलाशय के किनारे नाका स्थापित किया।
इस दौरान कुल्लू से चंडीगढ़ जा रही हिमाचल परिवहन की एक बस को पुलिस ने जांच के लिए रोका। बस की तलाशी के दौरान जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले के पलूरा गांव निवासी चमन लाल (34) के पास 4 किलो 702 ग्राम चरस बरामद हुई। लाल औट से बस में चढ़ा था। इस जांच से जुड़े अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी की जा रही है। डीएसपी भारत भूषण की पुष्टि के अनुसार आरोपी की रिमांड पांच दिन के लिए बढ़ा दी गई है।