Una News Today | जिला पुलिस ने खनन पर रोक लगाई, साथ ही पांच वाहनों का चालान भी किया। इस दौरान 35 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। वहीं, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 547 वाहनों पर कार्रवाई की गई। चालकों से कुल 1.72 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने पर एक व्यक्ति का धूम्रपान निषेध अधिनियम के तहत 100 रुपये का चालान किया गया । Una News Today पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह के अनुसार पुलिस टीमें दिन-रात ड्यूटी पर हैं। गश्त का उद्देश्य अवैध गतिविधियों को रोकना है। उन्होंने युवाओं को वाहन चलाने के नियमों का पालन करने का आग्रह किया।
ये भी पढ़ें – Mandi News Today: चरस के साथ पकड़े गए आरोपी का पुलिस रिमांड बढ़ा: जानिए पूरी खबर