Kullu-Manali News: रोहतांग दर्रा में ताजा बर्फबारी: सैलानियों के लिए बना आकर्षण का केंद्र

Kullu-Manali News: Fresh snowfall in Rohtang Pass: becomes a center of attraction for tourists

Kullu-Manali News | प्रसिद्ध पर्यटन स्थल 13,050 फुट ऊंचे रोहतांग दर्रे पर शनिवार को फिर बर्फबारी हुई। बर्फबारी के बाद पर्यटक नगरी की वादियों में घूमने के लिए उमड़ पड़े हैं। हालांकि शनिवार दोपहर को मौसम ने अचानक करवट बदली। रोहतांग दर्रे के साथ ही कोकसर और चंद्रघाटी के रिहायशी इलाकों में बर्फबारी हुई।  Kullu-Manali News इसके अलावा सीबी रेंज की पर्वत श्रृंखलाओं बारालाचा, कुंजुम, शिंकुला दर्रा और घेपन पीक पर बर्फबारी से पहाड़ चांदी की तरह चमकने लगे हैं। कोकसर और ग्रामफू में भी हल्की बारिश हुई। पिछले दो सप्ताह में भले ही कुल्लू-मनाली में पर्यटकों की आमद बढ़ी हो, लेकिन शनिवार की बर्फबारी के बाद मनाली और लाहौल घाटी में पर्यटकों की भीड़ और भी ज्यादा बढ़ने की संभावना है।

पर्यटन कारोबारियों के साथ ही सैर-सपाटा करने आए यात्रियों को बर्फबारी का इंतजार था। दिसंबर आने वाला है। ऐसे में सर्दियों के मौसम में बर्फबारी की जरूरत थी। बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में घाटी में बर्फबारी हुई थी। जनवरी आते-आते कोकसर और अटल टनल रोहतांग में पर्यटकों की आमद बढ़ गई थी। कारोबारी रजत, रवि, विक्रम, खेमी नेगी और कमल ने उम्मीद जताई कि भारी बर्फबारी से घाटी में पर्यटकों की आमद बढ़ेगी और पर्यटन कारोबार भी फलेगा-फूलेगा।

ये भी पढ़ें – Chamba News Today: सलूणी में बालिका खेलकूद प्रतियोगिता, 100 मीटर दौड़ में समीक्षा जीती

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट्स के लिए join करें हिंदुस्तान रियलिटी का  Facebook Page

Next Post

Bilaspur News Today: देश का भरोसा प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी की गारंटी पर - अनुराग ठाकुर

Sun Nov 24 , 2024
Bilaspur News Today | पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भाजपा को 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भारी जीत पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि देश को केवल मोदी जी और भाजपा के आश्वासन पर भरोसा है। Bilaspur […]
Bilaspur News Today: The country trusts Prime Minister Modi and BJP's guarantee - Anurag Thakur

You May Like

Breaking News