Una News Today: नैहरियां स्कूल में वार्षिक समारोह: विधायक ने दिए बच्चों को पुरस्कार, स्कूल को नई सौगात

Una News Today: Annual function at Naihariyan School: MLA gave prizes to the children, new gift to the school

Una News Today | रविवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नैहरियां में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर विधायक सुदर्शन सिंह बबलू मुख्य अतिथि थे, जिन्होंने मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया। स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रिंसिपल निशा शर्मा ने प्रस्तुत की। प्रिंसिपल, एसएमसी प्रतिनिधियों और कर्मचारियों ने पहले मुख्य अतिथि को टोपी, दुपट्टा और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। Una News Today विधायक ने स्कूल में माता सरस्वती मंदिर के निर्माण में सहयोग के लिए स्वर्गीय जोगिंदर सिंह और उनके परिवार का आभार जताया, साथ ही स्कूल के लिए भूमि दान करने के लिए बग्गा बरोटा के स्वर्गीय नानक चंद और उनके परिवार का आभार जताया।

कार्यक्रम के चलते विधायक ने बच्चों द्वारा स्कूल में विज्ञान मॉडल प्रदर्शित किए जाने को देखा। विधायक ने स्कूल परिसर में शौचालय के लिए तीन लाख और विज्ञान प्रयोगशाला के लिए पांच लाख रुपये देने की घोषणा की। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों के सहयोग के लिए मुख्य अतिथि ने ग्यारह हजार रुपए दान किए। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. रविन्द्र शर्मा, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष एडवोकेट विकास कश्यप, ग्राम पंचायत नैहरियां की प्रधान राज कुमार गौतम, ग्राम पंचायत नैहरियां की प्रधान नीलम कुमारी, मोहिन्द्र सिंह आदि उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें – Mandi News Today: 203 ग्राम चिट्टा बरामद, आरोपी से पूछताछ जारी, पुलिस ने किया अहम खुलासा

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट्स के लिए join करें हिंदुस्तान रियलिटी का  Facebook Page

Next Post

Kangra News: ITI नैहरनपुखर में युवाओं के लिए रोजगार के सुनहरे अवसर, जानें इंटरव्यू की तारीख और पात्रता

Mon Nov 25 , 2024
Kangra News | ITI नैहरनपुखर में युवाओं को एक बार फिर रोजगार के अवसर मिलेंगे। ITI नैहरनपुखर में सोमवार को श्रीराम पिस्टन एंड रिंग्स लिमिटेड पथरेड़ी बिहाड़ी राजस्थान के लिए कैंपस इंटरव्यू होगा। इस प्रकार युवाओं का चयन किया जाएगा। इस कैंपस इंटरव्यू में लगभग 100 पुरुष और महिला आईटीआई […]
Kangra News: Golden employment opportunities for youth in ITI Naiharanpukhar, know interview date and eligibility

You May Like

Breaking News