Himachal Hindi News Today: Himachal High Court ने सरकार से 93 करोड़ रुपये की राशि का ब्यौरा पेश करने के निर्देश दिए

Himachal Hindi News Today: Himachal High Court directed the government to present details of the amount of Rs 93 crore

Himachal Hindi News Today | हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार से 64 करोड़ रुपये के अग्रिम प्रीमियम और 29 करोड़ रुपये की ब्याज राशि के संबंध में गणना पत्र मांगा है। दिल्ली में हिमाचल भवन को जब्त करने के मामले में अगली सुनवाई 16 दिसंबर को होनी है। Himachal Hindi News Today न्यायमूर्ति विवेक सिंह ठाकुर और न्यायमूर्ति सुशील कुकरेजा की विशेष पीठ ने सरकार को निर्देश दिया है कि वह आगामी सुनवाई के दौरान जमा की गई राशि का ब्यौरा देते हुए गणना पत्र पेश करे। सोमवार को कोर्ट ने सरकार की ओर से पेश याचिका की समीक्षा की, जिसमें अगस्त 2023 में जारी आदेशों में संशोधन की मांग की गई थी।

कोर्ट ने सरकार को अग्रिम प्रीमियम और अर्जित ब्याज जमा करने का निर्देश दिया है। सरकार ने कोर्ट को बताया कि उसने 64 करोड़ रुपये और 29 करोड़ रुपये ब्याज, कुल 93 करोड़ 96 लाख 760 रुपये हाईकोर्ट रजिस्ट्री में जमा कर दिए हैं। कोर्ट ने सरकार को इस मामले में अलग से आवेदन देने का निर्देश दिया है। सेली हाइड्रो कंपनी ने सरकार के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि सरकार ने उसके द्वारा जमा किया गया प्रीमियम वापस नहीं किया है। पिछले फैसले में एकल न्यायाधीश ने सरकार को ब्याज सहित प्रीमियम वापस करने का आदेश दिया था।

यह भी पढ़ें – Kullu-Manali News: कुल्लू में 854 ग्राम चरस बरामद, पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया

इसके बाद सरकार ने इस फैसले के खिलाफ डबल बेंच में अपील की, जिसने भी सरकार को प्रीमियम जमा करने का निर्देश दिया। कोर्ट द्वारा कई बार मोहलत दिए जाने के बावजूद सरकार ने इसका पालन नहीं किया। इसके जवाब में सेली हाइड्रो कंपनी ने ऊर्जा विभाग के सचिव के खिलाफ अनुपालन याचिका दायर की, जिसके चलते न्यायाधीश अजय मोहन गोयल ने हिमाचल भवन की कुर्की के आदेश जारी किए।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट्स के लिए join करें हिंदुस्तान रियलिटी का  Facebook Page और  WhatsApp Channel

Next Post

Kangra News: कांगड़ा में भाजपा की बड़ी बैठक: सुक्खू सरकार को चुनौती देने की रणनीति पर चर्चा

Tue Dec 10 , 2024
Kangra News | जिला कांगड़ा की प्रशासनिक भाजपा ने धर्मशाला के सर्किट हाउस में बैठक बुलाई, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता और कांगड़ा-चंबा भाजपा प्रभारी विपिन सिंह परमार के साथ भाजपा प्रदेश महासचिव त्रिलोक कपूर भी मौजूद रहे। बैठक में प्रशासनिक जिला कांगड़ा के नेताओं और तीनों जिलों के प्रमुख […]
Kangra News: Big meeting of BJP in Kangra: Discussion on strategy to challenge Sukhu government

You May Like

Breaking News