Kullu News | हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के मलाणा के समीप नेरंग में शनि देव के मंदिर के पास एक गहरी खाई है जहाँ एक हरयाणा के युवक की गिरने से दुखद मृत्यु हो गई। कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने शव को सकुशल बरामद कर सड़क तक पहुंचाया। बचाव अभियान के दौरान मृतक का भाई भी मौजूद था। Kullu News नेगी हिमालयन एडवेंचर सर्च एंड रेस्क्यू इन्वेस्टिगेशन टीम के पांच सदस्यों, तीन पुलिस अधिकारियों और तीन दमकल कर्मियों से बनी बचाव टीम ने शव को ढूंढने के लिए 19 घंटे का कठिन अभियान चलाया। भीषण ठंड के बावजूद टीमों ने सोमवार सुबह 4:15 बजे से लेकर करीब 2 बजे तक पूरी लगन से काम किया।
ये भी पढ़ें – Agniveer Bharti: अग्निवीर बनने के इच्छुक हो जाएँ खुश, जनवरी में शुरू होगी भर्ती, जानिये समय और स्थान…
रात में खतरनाक हालात होने के कारण मंगलवार सुबह अभियान फिर से शुरू हुआ और शव को आखिरकार दोपहर 3 बजे मलाणा बांध स्थल पर लाया गया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कुल्लू अस्पताल भेज दिया। नेगी हिमाचल एडवेंचर सर्च एंड रेस्क्यू इन्वेस्टिगेशन टीम के रेस्क्यू ऑफिसर छापे राम नेगी ने बताया कि मृतक की पहचान हरियाणा के रोहतक जिले के कृपाल नगर के वीरेंद्र सिंह के बेटे साहिल (20 वर्ष) के रूप में हुई है। वह अपने भाई के साथ मलाणा जा रहा था, जब वह अचानक फिसलकर नेरंग में झरने के पास खाई में गिर गया। कुल्लू के SP डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने पुष्टि की कि मलाणा क्षेत्र में खाई में गिरे पर्यटक की दुर्भाग्य से मत्यु हो गई है।