Sirmour News Today: कबाड़ के गोदाम में आग लगने से चार महिलाऐं घायल, अंदर खेल रही बच्ची ने गवाई अपनी जान

Sirmour News Today: Four women injured in fire at a junk warehouse, a girl playing inside lost her life

Sirmour News Today | जिला सिरमौर में एक दुखद घटना सामने आयी है जहाँ उपमंडल पांवटा साहेब में एक कबाड़ के गोदाम में बुधवार को भीषण आग भड़क गयी। ये कबाड़ खाना बायकुआं गुर्जर कॉलोनी में स्थित है। Sirmour News Today आग की चपेट में आने से एक बच्ची से अपनी जान गवाई और इसके साथ ही अन्य चार महिलाएं भी इस घटना में घायल हो गयीं। महिलाओं में एक की हालत गंभीर है, उसे हायर सेंटर भेज दिया गया है।

Hamirpur News Today: नौकरी का बड़ा मौका, 10वीं पास और फेल दोनों को मिलेगी नौकरी…30 दिसंबर को नादौन में इंटरव्यू

घटना में घायल महिलाओं के नाम और उनकी पहचान – Sirmour News Today

जो महिलाऐं इस घटना का शिकार हुई हैं उनके नाम ओमवती (उम्र 50), सुमन (उम्र 22), सुनीता (उम्र 40), कमलेश (उम्र 45 वर्ष) है। ये महिलाएं भर के राज्यों की हैं जिनमे 3 महिलाऐं उत्तरप्रदेश की हैं और एक उत्तराखंड की हैं। घटना में जिस बच्ची ने अपनी जान गवाई वह सुमन की बेटी थी। इस घटना के बाद शाम के समय जब सर्चिंग की गयी तब बच्ची का शव मिला। जब गोदाम में आग लगी तो बच्ची वहां खेल रही थी और आग लगने के कारण भाग दौड़ में बच्ची का पता नहीं चल स्का था।

Kullu News Today: डॉ अम्बेडकर के अपमान पर गरजी कांग्रेस, गृहमंत्री अमितशाह से माफ़ी की मांग

जैसे ही इस घटना का पता पुलिस को पता चला तो वे अग्निमिषन की गाड़ियों के साथ मोके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने में लग गए। पांवटा साहेब के तहसीलदार ऋषभ शर्मा भी घटना स्थल पर पहुंचे। बहुत जोर लगाकर आग पर काबू पाया गया और एम्बुलेंस की मदद से चारों महिलाओं को हॉस्पिटल पहुंचाया गया। तहसीलदार ऋषभ शर्मा ने कहा की इस घटना में 4 महिलाऐं घायल हुई हैं और एक बच्ची की दुखद मौ*त हुई हैं। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया हैं । पुलिस जांच कर रही हैं। 

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट्स के लिए join करें हिंदुस्तान रियलिटी का  Facebook Page और  WhatsApp Channel

Next Post

Una News: ऊना में सड़क दुर्घटना: युवक की जान गई, श्मशान घाट के पास हुआ देर रात ये हादसा, पुलिस जांच में जुटी

Thu Dec 26 , 2024
Una News | जिला ऊना में मंगलवार देर रात की घटना सामने आयी है जिसमे जिले के श्मशानघाट के नजदीक सड़क हादसे में हिल व्यू कॉलोनी में रहने वाले एक युवक की जान चली गई। ये घटना उस समय हुई जब लड़का एक कार सवार से बात कर रहा था […]
Una News: Road accident in Una: Young man died, this accident happened late night near the crematorium, police engaged in investigation

You May Like

Breaking News