Himachal Weather News | हिमाचल प्रदेश में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। ये बदलाव आज वीरवार के दिन होगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 2 जनवरी से लेकर 7 जनवरी तक प्रदेश के कई इलाकों में भारी बर्फबारी हो सकती है।
Himachal Latest News Today: शिमला के मतियाना में सड़क हादसे में तीन युवकों की जान गई, नया साल की ख़ुशी बदली मातम में
5 और 6 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से तेज़ बारिश और बर्फबारी होने की चेतावनी दी है। इसके लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। भारी बर्फबारी और बारिशः के कारण तापमान नीचे गिरने की संभावना है।
Himachal Murder News (Solan) | हिमाचल में हत्या: भांजे ने मामा की जान ली, पुलिस जांच जारी
जिला ऊना, काँगड़ा, मंडी, बिलासपुर और हमीरपुर जैसे मैदानी इलाकों में बुधवार को घना कोहरा छाया रहा। इसी के साथ वीरवार के दिन भी इन् क्षेत्रों में घना कोहरा होने का अनुमान बताया गया है। बीते दिन बुधवार को प्रदेश में राजधानी शिमला के साथ अन्य जिलों में मौसम साफ़ देखने को मिला। मंगलवार के मुकाबले तापमान में 3 से 4 डिग्री बढ़ोतरी बुधवार के दिन देखने को मिली।
Himachal Murder News: डलहौज़ी में हत्या की घटना के बाद चक्का जाम, पुलिस ने की कार्रवाई
ये रहे जिले और उनका तापमान – Himachal Weather News
जिला चम्बा में अधिकतम तापमान 23.3 डिग्री, बिलासपुर में 20.8 डिग्री, जिला ऊना में 20.6 डिग्री, सुंदरनगर में 22.9 डिग्री, मंडी में 20 डिग्री, हमीरपुर में 20.4 डेग्रेस्स, धर्मशाला में 18.9 डिग्री, जिला काँगड़ा में 19.1 डिग्री तापमान, जिला मनाली और राजधानी शिमला में 16.5 और 16.2 डिग्री था , नाहन में 12.8 और कल्पा क्षेत्र में 4.7 डिग्री तापमान देखा गया।