Kangra News | हिमाचल प्रदेश के जिला काँगड़ा के क्षेत्र पालमपुर में पुलिस ने 2 लोगों में एक महिला को गिरफ्तार किया है क्यूंकि उनके पास से उन्हें देसी शराब और लाहण मिली है। दोनों की गिरफ्तार कर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। Kangra News जानकारी के मुताबिक, पुलिस को कुछ दिनों से एक घर पर शक था। शक के आधार पर पुलिस ने रामचौक के पास एक घर पर तलाशी ली, जिसमे महिला के पास से 65 लीटर लाहण जब्त की।
Himachal Weather News: प्रदेश के लोगों के लिए बढ़ने वाली है कड़ाके की ठंड, येलो अलर्ट जारी, जाने मौसम के ताज़ा हाल
वहीं इसके साथ ही नाला मंदिर घूघर के समीप एक व्यक्ति के कमरे से पुलिस ने 12 बोतल देसी शराब बरामद की। भूपेंद्र सिंह ठाकुर, थाना प्रभारी ने बताया की दोनों को गिरफ्तार कर आबकारी एवं कराधान नियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है। ये शराब और लाहण इनके पास कहाँ से आयी, इसके लिए आगामी कार्यवाही जारी है।