HP News Today (मंडी) | हिमाचल प्रदेश में एक दुखद हादसा देखने को मिला है। जिला मंडी में सुंदरनगर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत एक स्कूल से आ रहे छात्र की पहाड़ी से मालवा गिरने से जान चली गयी। HP News Today शनिवार शाम को जब छात्र स्कूल से वापिस अपने घर आ रहा था तभी पहाड़ी के ऊपर से पत्र और मलवा निचे गिरा, जिसकी चपेट में लड़का आ गया जिससे उसकी जान चली गयी। छात्र धराली गांव का निवासी है और कक्षा 9वीं में पढ़ता था।
Shimla News Today: शादी का झांसा देकर लड़की को किया गर्भवती, नर्सिंग कॉलेज में पढ़ती थी छात्रा… पुलिस कार्यवाई जारी
इसकी सूचना पुलिस को जब मिली तो मोके पर पहुंच कर उन्होंने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक का नाम बोधराज है। DSP भारत भूषण ने घटना की पुस्टि करि और जानकारी देते हुए बताया कि छात्र 9 वीं कक्षा का छात्र था और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सौल में पढ़ता था। HP News Today शाम के समय जब वह शाम 4 बजे के करीब अपने घर वापसी जा रहा था,, तभी पगडंडी में उसके ऊपर पहाड़ी से पथर और मलवा गिरा, जिससे उसकी मौत हो गयी।
Himachal Weather News: अगले 2 दिन बर्फबारी का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी, जानिये मौसम के ताज़ा अपडेट्स
स्थानीय लोगों ने बोधराज को मलवे से बाहर निकाल कर उसे अस्पताल पहुंचना चाहा लेकिन उसकी मोके पर ही मौत हो गयी। उसका शरीर मलवे के निचे दबने से खून से लथपथ था। लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मोके पर पहुंची और शव को सुंदरनगर अस्पताल पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।