Himachal News Today | हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में हरियाणा के आये कुछ युवकों ने रिज मैदान पर टैक्सी चालकों के साथ बतमीजी कर हाथापाई करी। ये युवक शिमला में घूमने के लिए आये हुए थे। Himachal News Today इस लड़ाई हुई जब टैक्सी चालक हरियाणा के पर्यटकों को अपनी सेवा के बारे में जानकारी दे रहा था, तभी पर्यटकों ने अभद्र भाषा का प्रयोग कर टैक्सी चालक के साथ बतमीजी करना शुरू कर दिया और उससे लड़ने लगे।
Himachal Latest News Today: आरोपी ने बेचीं फर्जी डिग्रियां, 387 करोड़ की धोखाधड़ी, ED ने आरोपी की सम्पतियाँ की जब्त
वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने मामले को शांत करवाया। रिज मैदान पर कहीं भी पुलिस नहीं थी। स्थानीय लोगों ने बताया की ऐसे कारनामे इसिलए हो रहे हैं क्यूंकि सरकार ने पर्यटकों को छूट दे रखी है। रिज पर पुलिस भी नहीं होती जिसकी वजह से ये हुड़दंग होते हैं। इस लड़ाई की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
Himachal News Today: हिमाचल में कारोबारी को मिला 2 अरब का बिजली बिल… उड़े गए होश, असली बिल कितना?
वहीं, घटना के बाद टैक्सी चालक ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस का कहना है की मामले की जांच की जा रही है पर आरोपियों को सजा मिलेगी। प्रशाशन ने सैलानियों से कहा है की राजधानी शिमला की गरिमा को बनाये रखें और शान्ति से उनका साथ दें।
बीते कुछ दिन पहले प्रदेश मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पत्रवार्ता में कहा था की अगर कोई पर्यटक शराब पीकर झूम जाता है तो उस पर कोई कार्यवाई न करें बल्कि उसे उसके कमरे तक छोड़कर आएं। कुछ दिन पहले कुछ लोगों ने शराब की बोतलें लेकर रिज पर हुड़ंग मचाया। पुलिस उनको कुछ न कर सकी।