
- Home
- /
- हिमाचल प्रदेश
- /
- Agniveer Bharti:...
Agniveer Bharti: अग्निवीर बनने के इच्छुक हो जाएँ खुश, जनवरी में शुरू होगी भर्ती, जानिये समय और स्थान...

Agniveer Bharti | हिमाचल प्रदेश के तीन जिलों के युवाओं के लिए सेना में भर्ती होने का अहम मौका आया है। जिला ऊना, हमीरपुर और बिलासपुर के अभ्यर्थियों के लिए अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया 17 जनवरी से 24 जनवरी वर्ष 2025 तक चलेगी। इस भर्ती का आयोजन अणु के सिंथेटिक ट्रैक […]
Agniveer Bharti | हिमाचल प्रदेश के तीन जिलों के युवाओं के लिए सेना में भर्ती होने का अहम मौका आया है। जिला ऊना, हमीरपुर और बिलासपुर के अभ्यर्थियों के लिए अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया 17 जनवरी से 24 जनवरी वर्ष 2025 तक चलेगी। इस भर्ती का आयोजन अणु के सिंथेटिक ट्रैक और डिग्री कॉलेज के मैदान में किया जाएगा। Agniveer Bharti हमीरपुर में सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल बीएस भंडारी ने पात्र अभ्यर्थियों को सभी आवश्यक दस्तावेज साथ लाने के लिए प्रोत्साहित किया है। उन्होंने यह भी बताया कि शारीरिक परीक्षण और मेडिकल जांच के लिए पात्र अभ्यर्थियों को ज्वाइन इंडियन आर्मी वेबसाइट (www.joinindianarmy.nic.in) पर एडमिट कार्ड उपलब्ध करा दिए गए हैं।
जानिये कौन से जरूरी प्रमाण पत्र चाहिए- Agniveer Bharti
सभी अभ्यर्थियों के लिए अपने एडमिट कार्ड का उच्च गुणवत्ता वाला रंगीन प्रिंट प्रस्तुत करना अनिवार्य है। कर्नल बीएस भंडारी ने वेबसाइट पर दिए गए सभी निर्देशों की सावधानीपूर्वक समीक्षा करने और सभी आवश्यक दस्तावेजों और प्रमाण पत्रों की मूल प्रतियां साथ लाने के महत्व पर जोर दिया। आवश्यक दस्तावेजों में आधार कार्ड, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, हिमाचली मूल निवासी प्रमाण पत्र, डोगरा समुदाय व जाति प्रमाण पत्र, धर्म प्रमाण पत्र, अल्पसंख्यक श्रेणी प्रमाण पत्र, स्कूल चरित्र प्रमाण पत्र, संस्था प्रधान द्वारा जारी फोटो सहित चरित्र प्रमाण पत्र, अविवाहित प्रमाण पत्र, सेवारत सैनिक या भूतपूर्व सैनिक का बाल प्रमाण पत्र, NCC या खेल गतिविधियों के प्रमाण पत्र, वेबसाइट से निर्धारित प्रारूप में शपथ पत्र, बैंक खाता विवरण, PAN Card, पुलिस द्वारा जारी चरित्र प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र तथा 20 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ लाने हैं।
ये भी पढ़ें - AIIMS Bilaspur News: एम्स बिलासपुर ने की दूसरी सफल किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी, कुल्लू के मरीज को मिली नई जिंदगी
जिन अभ्यर्थियों ने ओपन स्कूल के माध्यम से अपनी शिक्षा पूरी की है, उन्हें अपने अंतिम शैक्षणिक संस्थान से संस्था प्रधान द्वारा हस्ताक्षरित तथा खंड शिक्षा अधिकारी या जिला स्तरीय शिक्षा विभाग के सक्षम अधिकारी द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित लीविंग सर्टिफिकेट प्रस्तुत करना होगा। कर्नल भंडारी ने बताया कि भर्ती रैली के निर्धारित दिन पर इन दस्तावेजों की मूल प्रतियां या फोटोकॉपी स्वीकार सिर्फ भर्ती के दिन ही की जाएंगी तथा निर्धारित तिथि के पश्चात कोई भी दस्तावेज स्वीकार नहीं किए जाएंगे।