Hindustan Reality Today News: RCB को फिर हार, कप्तान पाटीदार का बल्लेबाजों पर फूटा गुस्सा

पंजाब से हार के बाद बोले रजत पाटीदार- 'विकेट इतना खराब नहीं था, बल्लेबाजी में की बड़ी चूक';

Update: 2025-04-19 09:47 GMT
Hindustan Reality Today News: RCB को फिर हार, कप्तान पाटीदार का बल्लेबाजों पर फूटा गुस्सा
  • whatsapp icon

Hindustan Reality Today News: RCB vs PBKS IPL 2025: एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में लगातार तीसरी हार के बाद आरसीबी कप्तान रजत पाटीदार ने टीम की बल्लेबाजी पर नाराजगी जताई. पंजाब किंग्स के खिलाफ 5 विकेट की हार के बाद उन्होंने कहा कि बल्लेबाज साझेदारी नहीं बना पाए, जबकि पिच इतनी खराब नहीं थी.

मैच का हाल:

आईपीएल 2025 में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पंजाब किंग्स के खिलाफ 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. बारिश से प्रभावित मुकाबले में आरसीबी की बल्लेबाजी पूरी तरह लड़खड़ा गई. 14 ओवर के इस मैच में आरसीबी सिर्फ 95 रन बना सकी, जिसे पंजाब ने 11 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया.

यह आरसीबी की इस सीजन में 7 मैचों में तीसरी हार थी, और खास बात यह रही कि तीनों हार अपने होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर आईं.

RCB की बल्लेबाजी हुई धराशायी: Hindustan Reality Today News

मैच में आरसीबी की टॉप ऑर्डर बुरी तरह फ्लॉप रही. फिल साल्ट (4), विराट कोहली (1), लियाम लिविंगस्टोन (4) और जितेश शर्मा (2) जैसे नाम बड़े हैं लेकिन रन नहीं बना सके. खुद कप्तान रजत पाटीदार ने 18 गेंदों में 23 रन बनाए, लेकिन तब तक टीम का स्कोर 41 पर 6 था.

42 रन पर 7वां विकेट गिरते ही लगने लगा कि टीम 50 रन के भीतर ही सिमट जाएगी, लेकिन टिम डेविड ने 26 गेंदों में 50 रनों की तेजतर्रार पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 3 छक्के और 5 चौके लगाए और टीम को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया. उनके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, भले ही टीम हार गई.

मैच के बाद क्या बोले रजत पाटीदार?

हार के बाद कप्तान रजत पाटीदार ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा,

"शुरुआत में गेंद रुक कर आ रही थी, लेकिन इसके बावजूद बल्लेबाजों को जिम्मेदारी लेनी चाहिए थी. विकेट उतना खराब नहीं था जितना हम समझ बैठे. हमें एक बल्लेबाजी यूनिट के तौर पर बेहतर करना होगा. बार-बार विकेट गिरने से साझेदारी बन ही नहीं पाई. बारिश के कारण हमने कुछ बदलाव किए, जिसमें पडिक्कल को बाहर रखना एक रणनीति थी. पंजाब की गेंदबाजी को क्रेडिट देना होगा, उन्होंने हालात का फायदा उठाया."

पाटीदार ने आगे कहा: Hindustan Reality Today News

"हमारी गेंदबाजी इकाई बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है, लेकिन अगर बल्लेबाजी सपोर्ट नहीं देगी तो जीतना मुश्किल है. अब हमें बल्लेबाजी पर खास फोकस करना होगा."

अंक तालिका में RCB की स्थिति

आरसीबी को अब तक खेले 7 में से 3 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. फिलहाल टीम के 8 अंक हैं और वह अंक तालिका में चौथे स्थान पर है. आगे के 7 मुकाबलों में अगर RCB को प्लेऑफ में जगह बनानी है तो कम से कम 5 मैच जीतने होंगे. 4 जीतने पर उसकी किस्मत अन्य टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर करेगी. 

Tags:    

Similar News