Begin typing your search above and press return to search.
हिमाचल प्रदेश

Hamirpur News : 100 मीटर रेस में सचिन ने मारी बाजी, 1500 मीटर में अंशुल का परचम लहराया

Hindustan Reality
6 Oct 2024 8:00 AM IST
Hamirpur News: Sachin won the 100 meter race, Anshul won the 1500 meter race
x

Hamirpur News | माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में जोन एथलेटिक्स बालक वर्ग प्रतियोगिता आयोजित की गई। 100 मीटर की दौड़ सचिन ने जीती, जबकि 1500 मीटर की दौड़ अंशुल ने जीती। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पालिका चेयरमैन कुलदीप निषाद ने किया। Hamirpur News राजकीय […]

Hamirpur News | माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में जोन एथलेटिक्स बालक वर्ग प्रतियोगिता आयोजित की गई। 100 मीटर की दौड़ सचिन ने जीती, जबकि 1500 मीटर की दौड़ अंशुल ने जीती। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पालिका चेयरमैन कुलदीप निषाद ने किया। Hamirpur News राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि ने 100 मीटर सब जूनियर दौड़ का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता का संयोजन कर रहे राजाराम इंटर कॉलेज झलोखर के प्रधानाचार्य गजोधर प्रसाद यादव के अनुसार प्रतियोगिता में सुमेरपुर, कुरारा और सदर के माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। सब जूनियर दौड़ में श्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के सचिन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

1500 मीटर दौड़ में अंशुल ने जीती बाजी - Hamirpur News Today

वहीं 1500 मीटर दौड़ में राजकीय इंटर कॉलेज कुरारा के अंशुल ने बाजी मारी। सब जूनियर भाला फेंक प्रतियोगिता में जीआईसी कुरारा के आशुतोष वर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में श्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के चंद्रशेखर विजयी रहे। सब जूनियर 600 मीटर स्पर्धा में इस्लामिया इंटर कॉलेज के लवकुश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सब जूनियर हाई जंप प्रतियोगिता में राजकीय हाईस्कूल कुछेछा की निधि कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के संचालन में जीतेंद्र सचान, दिलीप सचान, शेर बहादुर, डॉ. यज्ञेश कुमार, अमर, प्रखर पथिक आदि का विशेष सहयोग रहा।

ये भी पढ़ें - Una News Today : जिला स्तर पर शास्त्री अध्यापक के 6 पदों पर भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि जानें

हिमाचल प्रदेश की ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए join करें हमारा Facebook Page - Click Here

Next Story