Begin typing your search above and press return to search.
हिमाचल प्रदेश

Baddi News (बद्दी): घरवालों की डांट पर स्कूल गयी लड़की नहीं लोटी घर, पुलिस ने लापता लड़की को खोजा

Hindustan Reality
16 Nov 2024 7:52 PM IST
Baddi News: The girl who went to school after being scolded by her family did not return home, police searched for the missing girl
x

Baddi News (Solan) | सोलन जिले के देउघाट की एक छोटी लड़की लापता हो गई थी। वह घर से भाग गई थी, क्योंकि वह घर में मिली डांट से बहुत नाराज़ थी। परिवार की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सोलन के नादोह गांव के आसपास के इलाके […]

Baddi News (Solan) | सोलन जिले के देउघाट की एक छोटी लड़की लापता हो गई थी। वह घर से भाग गई थी, क्योंकि वह घर में मिली डांट से बहुत नाराज़ थी। परिवार की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सोलन के नादोह गांव के आसपास के इलाके से लड़की को बरामद किया और उसे परिवार को सौंप दिया।Baddi News सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह से मिली जानकारी के अनुसार, सदर थाने में दी गई शिकायत में देउघाट निवासी ने कहा कि उसकी 14 वर्षीय बेटी 12 नवंबर को स्कूल के लिए घर से निकली थी। हालांकि, इसके बाद वह वापस घर नहीं गई।

मेडिकल जांच के बाद पुलिस ने लड़की को उसके परिवार को सौंपा - Baddi News

महिला ने दावा किया कि उसकी लाख कोशिशों के बावजूद वह अपनी बेटी को नहीं ढूंढ पाई। इस स्थिति में, पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया और तुरंत लड़की की तलाश शुरू कर दी। काफी मशक्कत के बाद पुलिस सोलन के नादोह गांव के आसपास से लड़की को पकड़ने में सफल रही। सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद पुलिस ने लड़की को उसके परिजनों को सौंप दिया। जांच के नतीजों के अनुसार एसपी सोलन का दावा है कि माता-पिता से अनबन के बाद बेटी बिना बताए घर से चली गई।

ये भी पढ़ें - Una News Today: 8 दिन में अतिक्रमण हटाने के सख्त निर्देश, नहीं तो होगी कड़ी कार्यवाही- SDM अम्ब

ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए अभी JOIN करें हमारा फेसबुक पेज – Click Here

Next Story