
- Home
- /
- हिमाचल प्रदेश
- /
- Baddi News: बद्दी...
Baddi News: बद्दी प्रशासन ने साईं रोड पर अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए चलाया विशेष अभियान

Baddi News | उपमंडल प्रशासन ने बद्दी के महत्वपूर्ण मार्ग साईं रोड पर कब्जा जमाए दुकानदारों व रेहड़ी-फड़ी वालों के खिलाफ अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। सोमवार को उपमंडल प्रशासन के अधिकारियों, पुलिस व नगर परिषद की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण विरोधी मुहिम के तहत कई दुकानदारों का सामान […]
Baddi News | उपमंडल प्रशासन ने बद्दी के महत्वपूर्ण मार्ग साईं रोड पर कब्जा जमाए दुकानदारों व रेहड़ी-फड़ी वालों के खिलाफ अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। सोमवार को उपमंडल प्रशासन के अधिकारियों, पुलिस व नगर परिषद की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण विरोधी मुहिम के तहत कई दुकानदारों का सामान हटाने के लिए अभियान चलाया। Baddi News साथ ही करीब 40 से 50 रेहड़ी-फड़ी वालों के फुटपाथ को भी खाली करवाया। SDM बद्दी व SDPO बद्दी के निर्देशन में करीब पांच घंटे तक चले इस अभियान से सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण करने वालों में भय व्याप्त हो गया।
दुकानों से सामान जब्त, दुकानदारों और अधिकारियों के बीच हुई नोकझोंक: Baddi News
लंबे समय से बद्दी के मुख्य मार्ग बद्दी साईं मार्ग पर दुकानों के आगे अतिक्रमण व सड़क किनारे रेहड़ी-फड़ी वालों की मौजूदगी के कारण यातायात जाम जैसी गंभीर समस्याएं लोगों को झेलनी पड़ रही थीं। एसडीएम बद्दी व पुलिस प्रशासन ने इन अवैध अतिक्रमणों को हटाने के लिए निर्णायक कार्रवाई की। उपमंडल प्रशासन, पुलिस और नगर परिषद के संयुक्त टास्क फोर्स ने नगर परिषद कार्यालय से लेकर दावत चौक और वर्धमान मार्केट तक सड़क किनारे स्थित करीब 40 से 50 रेहड़ी-फड़ी वालों और दुकानदारों को निशाना बनाया। इस कार्रवाई के दौरान कई दुकानों के बाहर से सामान भी जब्त किया गया, जिससे अधिकारियों और दुकानदारों के बीच नोकझोंक भी हुई।
एसडीएम बद्दी विवेक महाजन ने बताया कि प्रशासन ने पहले ही सभी संबंधित पक्षों को सूचित कर दिया था कि अवैध कब्जों को तुरंत खाली किया जाना चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि संयुक्त अभियान के दौरान अतिक्रमण हटा दिए गए और जिन दुकानदारों ने अपनी दुकानों के सामने अस्थायी ढांचे बनाए हुए थे, उन्हें इन्हें हटाने के लिए दो दिन का नोटिस जारी किया गया। निर्धारित समय सीमा के भीतर पालन न करने पर प्रशासन द्वारा ढांचों को हटाने के लिए अगली कार्रवाई की जाएगी।