Baddi News | नगर पालिका द्वारा आज बद्दी साई मार्ग से अतिक्रमण हटाने का कार्यक्रम था, लेकिन इस कार्रवाई से पहले बद्दी व्यापार मंडल के अध्यक्ष मान सिंह कुंडलस अपने साथियों के साथ SDM से मिलने पहुंचे। व्यापारियों ने SDM विवेक महाजन से अवैध कब्जे को हटाने के लिए अतिरिक्त समय मांगा और आश्वासन दिया कि वे खुद कब्जे हटाएंगे। सोमवार को SDM ने इस काम के लिए बद्दी में दो टीमें गठित कर दी थीं। Baddi News बद्दी साई मार्ग से रेहड़ी-पटरी वालों को हटाने का अभियान आज भी जारी है। एसडीएम ने आग्रह किया है कि बद्दी साई मार्ग पर कोई रेहड़ी-पटरी न लगाई जाए। व्यापारियों के आग्रह पर उन्होंने कब्जे हटाने के लिए समय बढ़ा दिया है।
Next Post
Kullu News Today: कुल्लू में भाजपा की संगठनात्मक पहल: बनने जा रहे बीजेपी (BJP) के नए केंद्र, पढ़ें पूरी ख़बर
Mon Dec 2 , 2024