
- Home
- /
- हिमाचल प्रदेश
- /
- Baddi News: बद्दी में...
Baddi News: बद्दी में अवैध शराब की खेप बरामद, पुलिस ने पिकअप ट्रक जब्त कर ड्राइवर को किया गिरफ्तार

Baddi News | जिला सोलन में नाके के दौरान स्पेशल सेल एक्स और बद्दी थाना पुलिस की टीम ने अवैध शराब को पकड़ा है। शराब को कब्जे में लेने के बाद पुलिस ने पिकअप ट्रक को जब्त कर लिया। पुलिस ने संदिग्धों के खिलाफ आबकारी एवं कराधान अधिनियम के अंतर्गत […]
Baddi News | जिला सोलन में नाके के दौरान स्पेशल सेल एक्स और बद्दी थाना पुलिस की टीम ने अवैध शराब को पकड़ा है। शराब को कब्जे में लेने के बाद पुलिस ने पिकअप ट्रक को जब्त कर लिया। पुलिस ने संदिग्धों के खिलाफ आबकारी एवं कराधान अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है। Baddi News पुलिस के साथ वार्ता में उन्होंने बताया कि उनकी टीम ने बद्दी से लेबर चौक पर एक पिकअप ट्रक की जांच की। तलाशी के दौरान ट्रक में से 16 पेटी अवैध शराब मिली। इसमें 12 पेटी अंग्रेजी व्हिस्की इंपीरियल ब्लू, तीन पेटी रॉयल स्टैग और एक पेटी देसी शराब ऑरेंज पटियाला शामिल है।
ये भी पढ़ें - Bilaspur News Today: श्री नैना देवी में भारी बारिश से श्रद्धालुओं को परेशानी, तेज़ ठंड और कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें
पिकअप ट्रक के चालक का नाम अनमोल कुमार है और वह उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के सरदार नगर के बदराई कुईया का रहें वाला है। पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। चालक फिलहाल किराए के मकान में रहता है जो कि बिलांवाली में स्थित है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बद्दी अशोक वर्मा ने बताया कि आरोपी को कब्जे में लेकर उस पर आबकारी एवं कराधान अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है।