
Himachal News Today: HRTC को राष्ट्रीय सार्वजनिक परिवहन उत्कृष्टता पुरस्कार में बड़ी सफलता, जीते 4 प्रतिष्ठित सम्मान

Himachal News Today | हाल ही में नई दिल्ली में राष्ट्रीय सार्वजनिक परिवहन उत्कृष्टता पुरूस्कार समारोह आयोजित किया गया था जिसमे हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 पुरूस्कार अपने नाम किये हैं. निगम के प्रबंध निदेशक निपुण जिंदल के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री से मुलाकात कर इस उपलब्धि की जानकारी दी.
मुकेश अग्निहोत्री ने HRTC के कर्मचारियों की मेहनत की सराहना की और कहा की कर्मचारियों की निष्ठा और सम्पर्ण के कारण राष्ट्रीय स्तर पर निगम को ये पहचान मिली है. उन्होंने ये भी कहा की "HRTC हिमाचल प्रदेश की जीवन रेखा है और इसके कर्मचारी दिन रात लाखों लोगों की सेवा में कार्यरत्त हैं " हिमाचल सरकार निगम को और मजबूत बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है.
कुल 1.25 लाख रुपए की राशि के विजेता - Himachal News टुडे
प्रबंध निदेशक निपुण जिंदल ने जानकारी देते हुए मुकेश अग्निहोत्री को बताया की HRTC ने टायर प्रदर्शन श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त करके 50000 रुपए का पुरूस्कार अपने नाम किया, जबकि डिजिटल लेनदेन, वाहन उपयोग और कर्मचारी उत्पादकता की श्रेणियों में 25,000-25,000 रुपए के तीन अन्य पुरूस्कार जीते हैं. कुल मिलाकर हिमाचल पथ परिवहन निगम HRTC को 1.25 लाख रुपए पुरूस्कार राशि प्राप्त हुई है.