Begin typing your search above and press return to search.
भारत

Share Market News Today: शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स 1000 अंक चढ़ा

Chavi Sharma
21 April 2025 2:20 PM IST
Share Market News Today: शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स 1000 अंक चढ़ा
x
बैंकिंग और आईटी शेयरों ने दिखाई ताकत, निफ्टी ने छुआ 24,000 के पार

Share Market News Today: भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को जबरदस्त तेजी देखी गई। सेंसेक्स 1000 अंक से अधिक उछल गया और निफ्टी ने भी 24,000 के स्तर को पार कर लिया। इस तेजी में बैंकिंग और आईटी सेक्टर की अहम भूमिका रही।

तेजी के साथ बाजार की धमाकेदार शुरुआत

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार ने शानदार शुरुआत की। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 500 अंक उछलकर 78,903.09 पर खुला और शुरुआती दो घंटों में ही यह 850 अंक की बढ़त के साथ 79,432 तक पहुंच गया। दूसरी तरफ, निफ्टी ने भी मजबूती के साथ 23,949.15 के स्तर पर ओपनिंग की और कारोबार के दौरान 24,132 का स्तर पार कर गया।

Share Market News Today: बैंकिंग और आईटी सेक्टर ने दी रफ्तार

बाजार खुलते ही बैंकिंग और आईटी कंपनियों में खरीदारी देखने को मिली। HDFC Bank, SBI, Tech Mahindra और Infosys जैसे दिग्गज स्टॉक्स में अच्छी बढ़त रही। इस तेजी का असर पूरे बाजार पर साफ दिखाई दिया।

12 बजे तक सेंसेक्स ने पार किया 79,600 का आंकड़ा

दोपहर 12 बजे तक सेंसेक्स ने अपनी रफ्तार और तेज करते हुए 1020 अंकों की छलांग लगाई और 79,600.17 के लेवल पर कारोबार करने लगा। वहीं, निफ्टी ने भी 320 अंकों की मजबूती के साथ 24,182 का आंकड़ा पार किया।

Share Market News Today: बीते सप्ताह भी रहा था बाजार बुलिश मूड में

गुरुवार को भी बाजार में जोरदार तेजी देखी गई थी। सेंसेक्स 1509 अंक की बढ़त के साथ 78,553 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 414 अंक चढ़कर 23,851 पर क्लोज हुआ। तीन कारोबारी दिनों में सेंसेक्स ने कुल 3,395.94 अंक (4.51%) और निफ्टी ने 1023.10 अंक (4.48%) की बढ़त दर्ज की थी।

मार्केट कैप में बंपर इजाफा

पिछले सप्ताह की तेजी के कारण टॉप-10 कंपनियों के मार्केट कैप में कुल मिलाकर ₹3.84 लाख करोड़ का इजाफा हुआ। HDFC Bank का मार्केट कैप तीन दिन में ही ₹76,483.95 करोड़ बढ़ा। वहीं, भारती एयरटेल में ₹75,210.77 करोड़ और रिलायंस इंडस्ट्रीज में ₹74,766.36 करोड़ की बढ़त दर्ज की गई।

Share Market News Today: आज ये शेयर रहे टॉप गेनर्स

लार्जकैप शेयर:

  • Tech Mahindra: +3.54%
  • Infosys: +2.80%
  • Axis Bank: +2.54%
  • HDFC Bank: +2.20%
  • SBI: +2.10%
  • IndusInd Bank: +1.90%

मिडकैप शेयर:

  • Yes Bank: +4.37%
  • Suzlon: +3.29%
  • AU Bank: +3.10%
  • Paytm: +2.60%

स्मॉलकैप शेयरों की भी शानदार चाल

स्मॉलकैप सेगमेंट में भी तेज़ी का माहौल रहा।

  • Deccan Gold Mines: +15.47%
  • Primo Chemicals: +9%
  • JustDial: +7.20%
  • InoxWind: +5.72%
  • Shilctech: +5%
  • Senco Gold: +5%
Chavi Sharma

Chavi Sharma

Chavi Sharma is a senior content writer at Hindustan Reality with over 13 years of experience in content creation, blogging, and digital storytelling. Passionate about accurate and impactful journalism, she now brings her expertise to news writing — covering the latest updates from Himachal Pradesh with clarity and responsibility.

    Next Story