
Stock Market News: सेंसेक्स-निफ्टी में तूफानी तेजी, ये 10 स्टॉक भागे

Stock Market News:आज के कारोबारी दिन, भारतीय शेयर बाजार में तेजी का माहौल रहा। सेंसेक्स ने 80,218.37 के पिछले बंद के मुकाबले 80,396.92 के स्तर से कारोबार शुरू किया और देखते ही देखते करीब 450 अंकों की बढ़त लेकर 80,661.31 के स्तर तक पहुंच गया। इसी तरह, निफ्टी ने 24,328.50 के पिछले बंद से शुरुआत की और 120 अंकों की बढ़त लेकर 24,442.25 के स्तर तक पहुंच गया।
ग्लोबल संकेतों के मिलाजुले असर के बीच लगभग 1680 कंपनियों के स्टॉक्स में ग्रीन जोन में कारोबार हुआ, जबकि 405 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर रहे।
रिलायंस और अन्य प्रमुख शेयरों में रफ्तार:
बीते सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में जबरदस्त बढ़त देखी गई थी, जिसके चलते सेंसेक्स में भी तेजी आई थी। आज भी रिलायंस के साथ अन्य लार्जकैप शेयरों में बढ़त रही, जिनमें IndusInd Bank, Tata Motors और Bharti Airtel प्रमुख थे।
आज के टॉप 10 शेयर: Stock Market News
आज के कारोबार में जिन शेयरों ने सबसे ज्यादा रफ्तार पकड़ी, उनमें IndusInd Bank, Tata Motors, Reliance, Bharti Airtel, Bandhan Bank, Mazgaon Dock, UCO Bank और PNB Housing शामिल हैं। विशेष रूप से, PNB Housing और RPG Life में 8-9% तक की बढ़त देखने को मिली।
Chavi Sharma
Chavi Sharma is a senior content writer at Hindustan Reality with over 13 years of experience in content creation, blogging, and digital storytelling. Passionate about accurate and impactful journalism, she now brings her expertise to news writing — covering the latest updates from Himachal Pradesh with clarity and responsibility.