Begin typing your search above and press return to search.
बिलासपुर

Bilaspur News: ग्रामीण स्तर पर क्रिकेट प्रतियोगिता का शानदार आगाज – जानें पूरी खबर

Hindustan Reality
2 Nov 2024 12:21 PM IST
Bilaspur News: Grand start of cricket competition at village level – know the full news
x

Bilaspur News | शुक्रवार को झंडूता विधानसभा क्षेत्र की कुलज्यार पंचायत में ग्रामीण स्तर पर क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इसमें झंडूता क्षेत्र व आसपास के क्षेत्रों से कई टीमें भाग ले रही हैं। जड्डू-कुलज्यार युवा क्लब के तत्वावधान में प्रतियोगिता का उद्घाटन झंडूता विधायक जीतराम कटवाल ने किया। उन्होंने […]

Bilaspur News | शुक्रवार को झंडूता विधानसभा क्षेत्र की कुलज्यार पंचायत में ग्रामीण स्तर पर क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इसमें झंडूता क्षेत्र व आसपास के क्षेत्रों से कई टीमें भाग ले रही हैं। जड्डू-कुलज्यार युवा क्लब के तत्वावधान में प्रतियोगिता का उद्घाटन झंडूता विधायक जीतराम कटवाल ने किया। उन्होंने प्रतियोगिता आयोजित करने वाले युवा समूह को बधाई दी तथा उन्हें 11 हजार रुपये नकद दिए। Bilaspur News साथ ही उन्होंने बताया कि विजेता व उपविजेता टीमों को क्रिकेट किट दी जाएगी। जीतराम कटवाल के अनुसार देश के युवा ही देश का भविष्य हैं। आने वाले समय में वे ही देश की बागडोर संभालेंगे।

वर्तमान परिवेश में नशे का प्रचलन लगातार बढ़ रहा है। चिंता की बात यह है कि बहुत से बच्चे व युवा नशे के जाल में फंसकर अपना जीवन बर्बाद कर रहे हैं। उन्होंने क्रिकेट मैच के आयोजन के लिए जड्डू-कुलज्यार युवा क्लब की सराहना की तथा ऐसे आयोजनों को हरसंभव सहयोग देने का वादा किया। इसके अलावा जीतराम कटवाल बैहना-ब्राह्मणा और भड़ोलियां पंचायतों में भी गए। उन्होंने भाजपा सदस्यों और स्थानीय लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याओं के बारे में जाना। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को उनके समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस अवसर पर युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मनोज चंदेल, पंचायत प्रधान मोहर सिंह और कमल चौहान, झंडूता भाजपा मंडल अध्यक्ष रसम सिंह चंदेल और मंडल महामंत्री रविंद्र चौहान सहित कई युवा मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - Kangra News: 2023 की भारी बारिश से बेघर हुए 14 परिवारों को मिली 6.6 मरला भूमि, जानिए पूरी खबर

हिमाचल प्रदेश की ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए JOIN करें हमारा Facebook पेज – Click Here

Next Story