Begin typing your search above and press return to search.
बिलासपुर

Bilaspur News: घुमारवीं के लेठवी में बनेगा माँ बगलामुखी का पहला मंदिर, पढ़ें पूरी खबर

Hindustan Reality
3 Nov 2024 7:51 AM IST
Bilaspur News: The first temple of Maa Baglamukhi will be built in Lethvi of Ghumarwin, read the full news
x

Bilaspur News | घुमारवीं उपमंडल का पहला मंदिर लेठवी गांव में मां बगलामुखी का मंदिर होगा। इस मंदिर के निर्माण के लिए दो बीघा भूमि का उपयोग किया जाएगा। लेठवी गांव में मां बगलामुखी को समर्पित मंदिर के निर्माण के लिए भूमिपूजन समारोह हो चुका है। मां बगलामुखी फाउंडेशन लेठवी […]

Bilaspur News | घुमारवीं उपमंडल का पहला मंदिर लेठवी गांव में मां बगलामुखी का मंदिर होगा। इस मंदिर के निर्माण के लिए दो बीघा भूमि का उपयोग किया जाएगा। लेठवी गांव में मां बगलामुखी को समर्पित मंदिर के निर्माण के लिए भूमिपूजन समारोह हो चुका है। मां बगलामुखी फाउंडेशन लेठवी के निर्देशन में जनसहयोग से इस भवन का निर्माण किया जा रहा है। लेठवी में मां बगलामुखी मंदिर बनकर तैयार होने वाला है। Bilaspur News दिसंबर से मंदिर में हवन-यज्ञ शुरू हो जाएगा। खास बात यह है कि लेठवी गांव में मां बगलामुखी मंदिर के निर्माण से निम्न आर्थिक वर्ग की बेटियों की शादी निशुल्क हो सकेगी। मंदिर हर संभव तरीके से विवाह में सहायता करेगा। इसके अलावा फाउंडेशन निम्न वर्ग के किसी भी सदस्य को सहायता प्रदान करेगा।

मां बगलामुखी फाउंडेशन ने लेठवी में पांच गरीब परिवारों को लिया गोद - Bilaspur News

फाउंडेशन के तहत अब तक पांच निम्न आय वाले परिवारों को गोद लिया गया है। लेठवी गांव में मां बगलामुखी मंदिर बनने से अब मां के भक्त ऊना जिले के बनखंडी ही नहीं बल्कि बिलासपुर जिले के घुमारवीं उपमंडल के लेठवी गांव में भी मां बगलामुखी के दर्शन कर सकेंगे। लेठवी के बनखंडी स्थित मां बगलामुखी मंदिर में होने वाले हवन-यज्ञ की तरह ही मां बगलामुखी फाउंडेशन ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसके लिए मां बगलामुखी फाउंडेशन ने मंदिर परिसर में चार बड़े हवन कुंड बनाने की योजना बनाई है। फाउंडेशन के सदस्यों के अनुसार यहां केवल सात्विक यज्ञ ही किए जाएंगे। यहां विद्वान पंडितों की भी व्यवस्था होगी और कोई भी यजमान अपने साथ पंडित ला सकता है। इसके लिए उन्हें अपेक्षाकृत न्यूनतम शुल्क देना होगा।

मां बगलामुखी के प्रदेश के अंदर और बाहर हजारों अनुयायी हैं। मां बगलामुखी के दर्शन के लिए मां के अनुयायी ऊना जिले के बनखंडी मंदिर जाते हैं। मां के दर्शनों के लिए घुमारवीं उपमंडल से भी हजारों लोग बनखंडी पहुंचते हैं। लेठवी गांव में बनने जा रहे मां बगलामुखी मंदिर में श्रद्धालुओं को अब बनखंडी मंदिर जैसी सुविधाएं मिलेंगी। इसके चलते लेठवी में बनने वाले मंदिर में मां के अनुयायियों को विशेष हवन-यज्ञ व अन्य सेवाएं मिल सकेंगी। इससे मां बगलामुखी के अनुयायियों को धन व समय की बचत होगी।

ये भी पढ़ें - Hamirpur News: चौरी के लोग शाम 5:40 के बाद घर लौटने में मजबूर, बस छूटने पर बढ़ती है परेशानी

हिमाचल प्रदेश की ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए JOIN करें हमारा Facebook पेज – Click Here

Next Story