Begin typing your search above and press return to search.
हिमाचल प्रदेश

Bilaspur News Today: भराड़ी समाज कल्याण समिति की बैठक में दिवंगत परिवार को आर्थिक सहायता

Hindustan Reality
8 Nov 2024 7:18 AM IST
Bilaspur News Today: Financial assistance to the deceased family in the meeting of Bharari Social Welfare Committee
x

Bilaspur News Today | भराड़ी पूर्व छात्र समाज कल्याण समिति भराड़ी की मासिक बैठक भराड़ी में हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति प्रधान आजाद चंद वर्मा ने की। बैठक में कई विषयों पर चर्चा की गई। सम्मेलन के दौरान जोल डांगर गांव के दिवंगत दीनानाथ की पत्नी कौशल्या देवी को उनके […]

Bilaspur News Today | भराड़ी पूर्व छात्र समाज कल्याण समिति भराड़ी की मासिक बैठक भराड़ी में हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति प्रधान आजाद चंद वर्मा ने की। बैठक में कई विषयों पर चर्चा की गई। सम्मेलन के दौरान जोल डांगर गांव के दिवंगत दीनानाथ की पत्नी कौशल्या देवी को उनके पति के निधन पर 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी गई। Bilaspur News Today समिति के प्रधान आजाद चंद वर्मा ने सभी सदस्यों से इस विशेष अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की, ताकि समूह जरूरतमंदों की पूरी मदद कर सके। इस अवसर पर समिति के उप प्रधान ज्ञान चंद भारद्वाज, कोषाध्यक्ष जगन्नाथ शर्मा, महासचिव जेके शर्मा, सरवन सिंह चौहान व अन्य सदस्य मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - Una News Today: HRTC सेवानिवृत कर्मचारियों को समय पर पेंशन और चिकित्सा बिल भुगतान नहीं, दिवाली रही फीकी

हिमाचल प्रदेश की ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए JOIN करें हमारा Facebook पेज – Click Here

Next Story