
- Home
- /
- हिमाचल प्रदेश
- /
- Bilaspur News Today:...
Bilaspur News Today: भराड़ी पुलिस ने घंडालवी में राहगीर के पास से 49.79 ग्राम चरस बरामद की, जांच जारी

Bilaspur News Today | भराड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत घंडालवी में पुलिस ने एक राहगीर के पास से 49.79 ग्राम चरस बरामद की। आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मंगलवार को भराड़ी पुलिस की टीम घंडालवी क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान एक […]
Bilaspur News Today | भराड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत घंडालवी में पुलिस ने एक राहगीर के पास से 49.79 ग्राम चरस बरामद की। आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मंगलवार को भराड़ी पुलिस की टीम घंडालवी क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान एक व्यक्ति सड़क पार कर रहा था, जो पुलिस को देखकर घबरा गया। पुलिस को शक हुआ तो उसकी तलाशी ली गई। Bilaspur News Today व्यक्ति के पास से 49.79 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस चरस के स्रोत का पता लगाने का प्रयास कर रही है। अगर अधिकारियों को महत्वपूर्ण जानकारी मिलती है तो अन्य संदिग्धों को भी हिरासत में लिया जा सकता है। आरोपी की पहचान समलाह गांव निवासी कुलदीप कुमार के रूप में हुई है। थाना प्रभारी देवानंद के अनुसार मामले की जांच की जा रही है।