Begin typing your search above and press return to search.
हिमाचल प्रदेश

Bilaspur News Today: भराड़ी पुलिस ने घंडालवी में राहगीर के पास से 49.79 ग्राम चरस बरामद की, जांच जारी

Hindustan Reality
20 Nov 2024 6:10 AM IST
Bilaspur News Today: Bharari police recovered 49.79 grams of hashish from a passerby in Ghandalvi, investigation underway
x

Bilaspur News Today | भराड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत घंडालवी में पुलिस ने एक राहगीर के पास से 49.79 ग्राम चरस बरामद की। आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मंगलवार को भराड़ी पुलिस की टीम घंडालवी क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान एक […]

Bilaspur News Today | भराड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत घंडालवी में पुलिस ने एक राहगीर के पास से 49.79 ग्राम चरस बरामद की। आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मंगलवार को भराड़ी पुलिस की टीम घंडालवी क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान एक व्यक्ति सड़क पार कर रहा था, जो पुलिस को देखकर घबरा गया। पुलिस को शक हुआ तो उसकी तलाशी ली गई। Bilaspur News Today व्यक्ति के पास से 49.79 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस चरस के स्रोत का पता लगाने का प्रयास कर रही है। अगर अधिकारियों को महत्वपूर्ण जानकारी मिलती है तो अन्य संदिग्धों को भी हिरासत में लिया जा सकता है। आरोपी की पहचान समलाह गांव निवासी कुलदीप कुमार के रूप में हुई है। थाना प्रभारी देवानंद के अनुसार मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें - Hamirpur News Himachal Pradesh: एक और बेटी बनी बस की ड्राइवर, रच दिया नया इतिहास

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट्स के लिए join करें हिंदुस्तान रियलिटी का Facebook Page

Next Story