Site icon Hindustan Reality

Bilaspur News Today: घुमारवीं के प्रधान बने हरी सिंह, दूसरा कार्यकाल शुरू

Bilaspur News Today: Hari Singh became the head of Ghumarwin, second term begins

Bilaspur News Today | पेंशनर्स कल्याण संघ शहरी इकाई घुमारवी ने अंबेडकर भवन घुमारवी में अध्यक्ष हरि सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की। बैठक की शुरुआत दिवंगत लोगों की स्मृति में दो मिनट के मौन के साथ हुई। ब्लॉक घुमारवी के सचिव नरोत्तम धीमान ने मंच संचालन किया। Bilaspur News Today बैठक में जिला अध्यक्ष जगदीश दिनेश, प्रदेश महासचिव हुकम सिंह ठाकुर, जिला महासचिव चेतराम वर्मा, मुख्य सलाहकार अमरनाथ भारद्वाज सहित सभी उपस्थित पेंशनर्स का हार्दिक स्वागत किया। अध्यक्ष हरि सिंह ठाकुर ने वर्ष 2023-24 का वार्षिक लेखा-जोखा सामने रखा, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकृति मिली।

उन्होंने बताया कि शहरी इकाई घुमारवी में करीब 350 मेंबर हैं। अपने संबोधन के बाद अध्यक्ष ठाकुर ने पिछली कार्यकारिणी को भंग कर दिया और चेतराम वर्मा को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया, जबकि नरोत्तम धीमान चुनाव प्रक्रिया की देखरेख के लिए सह-चुनाव अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे। इसके बाद हुए चुनाव में हरि सिंह ठाकुर को फिर से शहरी इकाई का प्रधान चुना गया।

इसके अतिरिक्त किशोरी लाल शर्मा व रणजीत सिंह को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, विजेंद्र सिंह को उपाध्यक्ष, बुद्धि सिंह को सचिव, नर सिंह दास को वित्त सचिव, लेख राम शर्मा को लेखा प्रशिक्षक तथा हरि राम शर्मा को मुख्य सलाहकार चुना गया। उन्होंने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट्स के लिए join करें हिंदुस्तान रियलिटी का  Facebook Page और  WhatsApp Channel

Exit mobile version