
- Home
- /
- हिमाचल प्रदेश
- /
- Bilaspur News Today:...
Bilaspur News Today: रेलवे लाइन के कार्य की वजह से लोगों के घरों में आयी दरारें, रुकवाया काम...जाने पूरी ख़बर

Bilaspur News Today | भानुपल्ली-बारी में रेलवे लाइन का कार्य चल रहा था जिसे नोग और कुआग गाँव के लोगों के बंद करवा दिया। इसका कारण उनके घरों में आयी दरारें हैं। लोगों में बहुत रोष है। कंपनी प्रबंधन की आलोचना करते हुए नारेबाजी भी की गई। लोगों का कहना […]
Bilaspur News Today | भानुपल्ली-बारी में रेलवे लाइन का कार्य चल रहा था जिसे नोग और कुआग गाँव के लोगों के बंद करवा दिया। इसका कारण उनके घरों में आयी दरारें हैं। लोगों में बहुत रोष है। कंपनी प्रबंधन की आलोचना करते हुए नारेबाजी भी की गई। लोगों का कहना है कि सुरंग निर्माण की वजह से कंपन हो रही है जिसके कारण एक दर्जन से अधिक घरों में दरारें आ गई हैं। Bilaspur News Today रविवार को गुस्साए लोग नोग गांव में बन रही सुरंग-17 के दूसरे छोर पर पहुंच गए। नारेबाजी करके काम रोक दिया। ग्रामीणों के अनुसार रेलवे लाइन से नोग गांव की ओर विस्थापित किए गए कई लोगों को अभी तक मुआवजा भी नहीं दिया गया है।
साथ ही ग्रामीणों का अनापत्ति प्रमाण पत्र भी नहीं लिया गया है। इसके बावजूद कारोबारियों ने सुरंग के दूसरे पोर्टल पर निर्माण शुरू कर दिया। काम बंद होने के बाद ग्रामीणों ने सुरंग निर्माण कर रही कंपनी मैक्स इंफ्रा कंपनी के महाप्रबंधक को पत्र भेजा। पत्र में लोगों ने बताया कि सुरंग निर्माण के दौरान हुए कंपन के कारण उनके एक दर्जन से अधिक घरों में दरारें पड़ गई हैं। उन्होंने गांव की सड़कों की मरम्मत की मांग की, जो रेलवे लाइन निर्माण के दौरान क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
एम्बुलेंस के लिया नया रास्ता - Bilaspur News Today
पत्र में लोगों ने गांव में एंबुलेंस के लिए नए मार्ग की भी बात की। साथ ही कहा की कंपनी को रेल लाइन से प्रभावित लोगों को वैधानिक रूप से मुआवजा देकर नौकरी देनी चाहिए। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य गौरव शर्मा भी मौजूद रहे। उन्होंने लोगों की मांगों का साथ दिया। उनके इस मुद्दे को कंपनी के प्रबंधन और प्रशासन के समक्ष भी उठाने की भी बात की।