Begin typing your search above and press return to search.
बिलासपुर

Bilaspur News Today : शक्तिपीठ नयना देवी की पंचायतों में पानी संकट से हाहाकार, जनता परेशान

Hindustan Reality
20 Oct 2024 11:13 AM IST
Bilaspur News Today: Outcry due to water crisis in the Panchayats of Shaktipeeth Naina Devi, people are troubled
x

Bilaspur News Today | शक्तिपीठ श्री नैना देवी जी की सीमा से सटी पंचायतों में पूरे त्योहारी सीजन में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। पिछले तीन दिनों से इन पंचायतों के घरों में पानी नहीं है। शनिवार को पानी आया, लेकिन वह भी नाममात्र का। रविवार को करवा […]

Bilaspur News Today | शक्तिपीठ श्री नैना देवी जी की सीमा से सटी पंचायतों में पूरे त्योहारी सीजन में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। पिछले तीन दिनों से इन पंचायतों के घरों में पानी नहीं है। शनिवार को पानी आया, लेकिन वह भी नाममात्र का। रविवार को करवा चौथ का बड़ा पर्व है। Bilaspur News Today घरों के नल सूखे पड़े हैं। गृहणियों नीना शर्मा, प्रोमिला शर्मा, नीलम शर्मा, कमलेश कुमारी, सोनिया और श्वेता शर्मा के अनुसार इससे पहले पूरे त्योहारी सीजन में ऐसी कोई समस्या नहीं थी। पहली बार इस त्योहार पर लोगों को पानी के लिए मारामारी करनी पड़ रही है।

पिछले तीन दिनों से हालात इतने भयावह हो गए हैं कि लोगों के घरों में खाना बनाने के लिए भी पानी नहीं है। विभाग ने चौथे दिन अस्थायी तौर पर पानी छोड़ा। इससे कुछ राहत मिली है। पहाड़ी पर स्थित होने के कारण श्री नैना देवी के पास आसपास कोई अन्य जल स्रोत नहीं है। यहां प्राकृतिक जल स्रोत और हैंडपंप की सुविधा दोनों ही नहीं है। जल शक्ति विभाग की पहल ही स्थानीय लोगों की आय का एकमात्र स्रोत है। लोगों ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर पर भी पानी न आने की शिकायत की है।

जल शक्ति विभाग के कार्यकारी अभियंता सतीश शर्मा के अनुसार, दबट से कोट तक पाइप लाइन टूटने के कारण यह समस्या हो रही है। पाइप लाइन को ठीक करने का काम लगभग पूरा हो चुका है और अब उपभोक्ताओं को नियमित रूप से पानी की आपूर्ति होगी।

ये भी पढ़ें - Solan News Today : JRF की परीक्षा में अर्की की बेटी रेणुका ने पूरे देशभर में लिया 209वां स्थान

हिमाचल प्रदेश की ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए JOIN करें हमारा Facebook पेज – Click Here

Next Story