Begin typing your search above and press return to search.
बिलासपुर

Bilaspur News Today : अतिक्रमण हटाने के लिए सख्त हुई प्रशासनिक टीम, सड़कों पर उतरे अधिकारी

Hindustan Reality
24 Oct 2024 6:17 AM IST
Bilaspur News Today: Administrative team became strict to remove encroachment, officers came on the streets
x

Bilaspur News Today | घुमारवी में बुधवार को शहर में बढ़ते ट्रैफिक जाम के चलते दिनभर अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया। इस दौरान प्रशासन के अलावा पुलिस बल के साथ-साथ नगर परिषद घुमारवी के अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे। कार्रवाई का नेतृत्व डीएसपी चंद्रपाल सिंह व एसडीएम घुमारवी गौरव […]

Bilaspur News Today | घुमारवी में बुधवार को शहर में बढ़ते ट्रैफिक जाम के चलते दिनभर अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया। इस दौरान प्रशासन के अलावा पुलिस बल के साथ-साथ नगर परिषद घुमारवी के अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे। कार्रवाई का नेतृत्व डीएसपी चंद्रपाल सिंह व एसडीएम घुमारवी गौरव चौधरी ने किया। कुछ दिन पहले भी प्रशासन ने इसी तरह का अभियान चलाया था। Bilaspur News Today इसके तहत शहर में बने फुटपाथों की सफाई की गई थी। इसके बावजूद भी प्रबंधन को लगातार कुछ स्थानों पर अतिक्रमण की शिकायतें मिल रही थीं। इसके बाद प्रशासन ने एक बार फिर अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। शहर में ट्रैफिक जाम के चलते प्रशासन ने दुकानदारों को साफ तौर पर कहा है कि दिवाली पर अतिक्रमण न करें।

बता दें कि पिछले साल दिवाली के दौरान पूरे शहर में जाम की स्थिति बनी थी। इसके बाद लोगों को दिनभर जाम से जूझना पड़ा था। इस बार दिवाली से पहले ही सरकार ने तैयारी कर ली है, ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो। इस दौरान जूनियर इंजीनियर प्रशांत शर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष हेमराज सांख्यान, नगर परिषद अध्यक्ष रीता सहगल, कार्यकारी थाना प्रभारी घुमारवीं अनूप कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

बैरीकेड लगाकर लगा सकते हैं सेल, मिली अनुमति - Bilaspur News Today

कुछ दुकानों द्वारा दुकान के बाहर बिक्री करने की अनुमति मांगे जाने के बाद प्रशासन ने दिवाली से तीन दिन पहले और तीन दिन बाद बिक्री करने की अनुमति दे दी है। साथ ही दुकान मालिकों को कहा गया है कि वे फुटपाथ पर कोई भी सामान न बेचें। जिस स्थान पर वह बिक्री के लिए सामान रखेंगे, उसके बाहर उन्हें अपना बैरिकेड लगाना होगा। बैरिकेड के अंदर ग्राहक सामान खरीद सकेंगे।

ये भी पढ़ें - Una News Today : शहीद दिलवर खान के परिवार को PNB द्वारा 1 करोड़ का बीमा दिया गया

हिमाचल प्रदेश की ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए JOIN करें हमारा Facebook पेज – Click Here

Next Story