
Bilaspur News Today : कल्लर-मलारी सड़क पर डंगा न होने से बढ़ रहीं वाहन दुर्घटनाएं – जानें वजह और हालात

Bilaspur News Today | झंडूता उपमंडल के कल्लर-मलारी मार्ग पर भड़ोली कलां में मांडवा पुल की पहाड़ी से गिरे डंगे की जगह पर फिलहाल कोई न्य डंग्गा नहीं बना है। पिछले साल हुई भारी बारिश के कारण कल्लर में यह डंगा गिर गया था। अब यहां वाहन दुर्घटना का सामना […]
Bilaspur News Today | झंडूता उपमंडल के कल्लर-मलारी मार्ग पर भड़ोली कलां में मांडवा पुल की पहाड़ी से गिरे डंगे की जगह पर फिलहाल कोई न्य डंग्गा नहीं बना है। पिछले साल हुई भारी बारिश के कारण कल्लर में यह डंगा गिर गया था। अब यहां वाहन दुर्घटना का सामना कर रहे हैं। कुछ समय पहले यहां कार दुर्घटनाओं में कई लोग घायल हो चुके हैं। एक साल बीत जाने के बाद भी लोक निर्माण विभाग ने डंगे को नहीं बनाया है और न ही वाहनों की सुरक्षा के लिए क्रैश बैरियर लगाए हैं। यहां के लोगों का कहना है कि कभी भी कोई गंभीर दुर्घटना होने पर उनकी जान जा सकती है।
पिछले साल के भूस्खलन का असर, सड़क पर बढ़ा खतरा - Bilaspur News Today
वाहनों की सुरक्षा के लिए लोगों ने लोक निर्माण विभाग से समय रहते यहां क्रैश बैरियर लगाने और डंगे को बनाने की मांग की है। उधर, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने कहा कि समस्या की पहचान कर ली गई है और इसका शीघ्र समाधान निकालने के लिए काम चल रहा है। पिछले साल भारी बारिश के कारण मलारी कल्लर भड़ोली कलां मार्ग पर कल्लर में हुए भीषण भूस्खलन के कारण वाहनों की सुरक्षा के लिए बनाए गए सड़क तटबंध और क्रैश बैरियर ढह गए थे। Bilaspur News Today इससे सड़क पर वाहन चालकों को हमेशा खतरा बना रहता है। वाहन दुर्घटनाओं के कारण यहां लोग चोटिल भी हो चुके हैं। कोटधार क्षेत्र में बाघछाल पुल के निर्माण के कारण वाहनों की आवाजाही भी बढ़ गई है।
हालांकि लोक निर्माण विभाग उपमंडल बरठीं के सहायक अभियंता सुरजीत सिंह ने बताया कि सड़क के तटबंध के ढहने के अलावा कल्लर में क्रैश बैरियर भी गिर गए हैं। मामला संज्ञान में आया है और लोगों की परेशानी को जल्द ही दूर किया जाएगा। इसके लिए सड़क पर टक्कर अवरोधक लगाए जाएंगे। इससे वाहन चालक सुरक्षित तरीके से वाहन चला सकेंगे।
ये भी पढ़ें - Una News : जेपी नड्डा से दिल्ली में मिले विधायक सतपाल सत्ती और विक्रम सिंह, जानिये क्या हुआ बात
हिमाचल प्रदेश की ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए JOIN करें हमारा Facebook पेज – Click Here