Chamba News: भरमौर और चंबा ITI में रोजगार मेले का आयोजन, छात्रों को स्वरोजगार के लिए प्रेरणा

Chamba News: Employment fair organized in Bharmour and Chamba ITI, students inspired for self-employment

Chamba News ( भरमौर ) | हिमाचल प्रदेश के जिला चम्बा में भरमौर और चंबा में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों ने निजी कंपनियों का ध्यान आकर्षित किया है। इन फर्मों के प्रतिनिधि प्लंबिंग और कारपेंटर ट्रेड से पास किया  स्नातकों को स्वरोजगार की ओर प्रेरित करने के लिए अक्सर ITI चंबा और भरमौर का दौरा करते हैं। इस पहल के अनुरूप, ITI भरमौर और चंबा दोनों में इन ट्रेडों के स्नातकों के लिए एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया था। Chamba News निजी कंपनी की तरफ से आये नवनीत और अखिलेश ने छात्रों को विभिन्न रोजगार और स्वरोजगार के अवसरों के बारे में व्यापक जानकारी प्रदान की। पूर्व छात्रों ने मौजूदा छात्रों को प्रेरित करने के लिए अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा किए।

कार्यक्रम में ITI के प्रिंसिपल बिपिन शर्मा ने भाग लिया, जिन्होंने रोजगार की संभावनाओं पर चर्चा की और छात्रों को अपनी आकांक्षाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अतिरिक्त, प्लंबर ट्रेड प्रशिक्षक संगम बलोरिया और कार्यकारी समूह प्रशिक्षक कृष्ण कुमार भी कार्यक्रम में मौजूद थे।

ये भी पढ़ें – Bilaspur News Today: घुमारवीं के प्रधान बने हरी सिंह, दूसरा कार्यकाल शुरू

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट्स के लिए join करें हिंदुस्तान रियलिटी का  Facebook Page और  WhatsApp Channel

Next Post

Una News Today: बंगाणा की ग्राम पंचायत मुच्छाली को नगर पंचायत बनाने के फैसले का विरोध, DC को सौंपा ज्ञापन

Wed Dec 4 , 2024
Una News Today | बंगाणा उपमंडल की ग्राम पंचायत मुच्छाली को नगर पंचायत बनाने के फैसले का विरोध किया जा रहा है। सोमवार को महिला मंडल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त जतिन लाल से मुलाकात कर इस बदलाव के बारे में अपनी असहमति जताई। Una News Today ज्ञापन […]
Una News Today: Opposition to the decision to convert Bangana's Gram Panchayat Muchhali into Nagar Panchayat, memorandum submitted to DC

You May Like

Breaking News