Chamba News Today : 7 बेरोजगार पहुंचे नौकरी की तलाश में, सभी का हो गया चयन, जानिये पूरी खबर

Chamba News Today: 7 unemployed people arrived in search of jobs, all of them got selected, know the full news

Chamba News Today | जिला रोजगार कार्यालय चंबा की बदौलत रोजगार उप कार्यालय चुवाड़ी में कैंपस साक्षात्कार आयोजित किए गए। कैंपस में हुए साक्षात्कार में सात युवाओं ने हिस्सा लिया। सभी युवाओं का चयन कंपनी ने किया है। इससे पहले बेरोजगार युवाओं का साक्षात्कार कंपनी के अधिकारियों ने लिया। कुछ सवाल भी पूछे। इसके बाद निगम ने युवाओं को सारी जानकारी उपलब्ध करवाई। Chamba News Today जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान के अनुसार निजी उद्यम जिले में 100 सुरक्षा कर्मचारियों के पद भरेगा। उन्होंने बताया कि रोजगार उप कार्यालय चुवाड़ी ने कैंपस साक्षात्कार आयोजित करने शुरू कर दिए हैं।

इसके बाद 21 अक्तूबर को रोजगार उप कार्यालय सुंडला, 18 अक्तूबर को जिला रोजगार कार्यालय चंबा तथा 19 अक्तूबर को पंचायत भवन भरमौर में कैंपस साक्षात्कार होंगे। उनके अनुसार कंपनी द्वारा चुने गए युवाओं को हर माह 16,500 रुपये से लेकर 19,500 रुपये तक वेतन दिया जाएगा। उन्होंने बेरोजगार युवाओं से कैंपस साक्षात्कार में उत्साह के साथ भाग लेने का आग्रह किया है।

ये भी पढ़ें – Mandi News Today : चेक बाउंस के अपराधी को 8 महीने की हुई जेल

हिमाचल प्रदेश की ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए JOIN करें हमारा Facebook पेज – Click Here

Next Post

Una News Today : शादी के लिए मिलेगी 2 लाख रुपए की आर्थिक मदद, नरदेव सिंह कंवर

Fri Oct 18 , 2024
Una News Today | कुटलैहड़ में हिमाचल प्रदेश भवन एवं सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के शिविर का समापन हुआ। इस अवसर पर कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष नरदेव सिंह कंवर मुख्य अतिथि थे। साथ ही कुटलैहड़ के विधायक विवेक शर्मा भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के तहत मनरेगा के तहत एक […]
Una News Today: Financial help of 2 lakh rupees will be given for marriage, Nardev Singh Kanwar

You May Like

Breaking News