Begin typing your search above and press return to search.
हिमाचल प्रदेश

Chamba News Today: सलूणी में बालिका खेलकूद प्रतियोगिता, 100 मीटर दौड़ में समीक्षा जीती

Hindustan Reality
24 Nov 2024 1:10 PM IST
Chamba News Today: Girls sports competition in Saluni, Sameeksha won the 100 meter race
x

Chamba News Today | शनिवार को राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलूणी में महिला एवं बाल विकास विभाग तथा जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय बालिका खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्राओं के लिए अलग-अलग प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। 100 मीटर […]

Chamba News Today | शनिवार को राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलूणी में महिला एवं बाल विकास विभाग तथा जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय बालिका खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्राओं के लिए अलग-अलग प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। 100 मीटर दौड़ में सलूणी की समीक्षा ने बाजी मारी, जबकि भांदल की सविता दूसरे तथा सलूणी की ताशमी तीसरे स्थान पर रही। Chamba News Today 200 मीटर दौड़ में भांदल की सान्या ने बाजी मारी, जबकि सलूणी की आरुषि ठाकुर दूसरे तथा किहार की जानवी खान तीसरे स्थान पर रही। शॉटपुट में सलूणी कॉलेज की आरती तीसरे स्थान पर रही, जबकि भांदल की संजना दूसरे तथा सलूणी की कविता पहले स्थान पर रही।

बैडमिंटन प्रतियोगिता में किहार की अंजलि ने बाजी मारी, जबकि सिंघाधार की नेहा दूसरे स्थान पर रही। कबड्डी में भांदल सलूणी से हारा। वॉलीबॉल के फाइनल में जेपीएस स्कूल सलूणी सलूणी स्कूल से हारा। सलूणी के राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रवीण धीमान महिला खेल मेले के समापन पर मुख्य अतिथि थीं। साथ ही उन्होंने प्रतियोगिता के विजेताओं और उपविजेताओं को पुरस्कार स्वरूप स्मृति चिन्ह प्रदान किए। इस एक दिवसीय बालिका खेल मेले में सलूणी उपमंडल की विभिन्न छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

ये भी पढ़ें - Shimla News Today: राजकीय महाविद्यालय सीमा में निरीक्षण दल द्वारा स्व-मूल्यांकन रिपोर्ट की पुष्टि, गतिविधियों और विकास की सराहना

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट्स के लिए join करें हिंदुस्तान रियलिटी का Facebook Page

Next Story