Chandigarh News in Hindi: MIA अध्यक्ष पद को लेकर 2 गुटों में हुआ विवाद, मीडियाकर्मियों के साथ हाथापाई, SDM की देखरेख में हुई थी बैठक

Chandigarh News in Hindi: Dispute between 2 factions over the post of MIA president, scuffle with media persons, meeting was held under the supervision of SDM

Chandigarh News in Hindi | मोहाली इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (MIA) के अध्यक्ष पद को लेकर पिछले 3 महीने से दो गुटों के बीच विवाद चल रहा था। इस विवाद को सुलझाने के लिए मोहाली DC के आदेश पर दोनों पक्षों को एसडीएम की देखरेख में बैठक के लिए बुलाया गया।  Chandigarh News in Hindi इस बैठक में दोनों पक्षों का विवाद चरम सीमा पर देखा गया जब बैठक के कार्यक्रम की मीडिया कवरेज के लिए जो मीडियाकर्मी वहां पहुंचे थे उनके साथ भी हाथापाई की गई और उनके कैमरे व मोबाइल फोन को छीनने का प्रयास किया गया। इस झगड़े में अध्यक्ष मुकेश बंसल घायल हुए। उन्हें ASP के साथ पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया।

Chandigarh Latest News Today: बिजनेसमैन से 50 लाख की फिरौती की मांग: बंबीहा ग्रुप का नाम आया सामने

मुकेश बंसल को अगस्त में मोहाली शहर के उद्योगपतियों के संगठन मोहाली इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (MIA) का अध्यक्ष चुना गया था। इस चुनाव में उन्हें कार्यकारी समिति के 9 सदस्यों में से 8 सदस्यों उनके पक्ष में मतदान मिला था। मुकेश ने बलजीत सिंह ब्लैकस्टोन को निलंबित कर दिया तो बलजीत ने MIA भवन में अध्यक्ष का कार्यालय बंद कर दिया था। इसके बाद मुकेश बंसल और अन्य कार्यकारी सदस्यों ने DC से बलजीत के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया था। DC ने मोहाली एसोसिएशन कमेटी को 24 दिसंबर को भंग कर दिया और SDM को निर्देश दिया कि कार्यकारी समिति के लिए फिर एक बार चुनाव करवाएं।

इसी मामले पर विचार करने के लिए शुक्रवार को दोनों पक्षों को बुलाया गया था। बलजीत अपने साथियों के साथ एमआईए भवन पहुंचा। जैसे ही मुकेश अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंचा तो बलजीत के साथियों ने उसे नीचे गिरा दिया और उसके साथ मारपीट की। कुछ उद्योगपतियों ने मुकेश को वहां से हटाया। मुकेश को ASP जयंत पुरी और थाना प्रभारी ने सरकारी अस्पताल पहुंचाया। इस घटना की रिपोर्ट पुलिस ने दर्ज कर ली है।

चंडीगढ़ की ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए अभी Like करें हमारा Facebook पेज 

Next Post

Himachal News Today: शिमला विंटर कार्निवल हुआ बंद, 1 जनवरी तक नहीं होगा कोई जश्न... पढ़ें पूरी ख़बर

Sat Dec 28 , 2024
Himachal News Today | हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के शोक में नगर निगम शिमला ने शिमला विंटर कार्निवल के सभी आयोजनों पर 1 जनवरी तक रोक लगा दी है। शिमला के मेयर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि 1 जनवरी से पहले […]
Himachal News Today: Shimla Winter Carnival closed, there will be no celebration till January 1... Read full news

You May Like

Breaking News