Site icon Hindustan Reality

Chandigarh News Today in Hindi: सेक्टर 17 में दलित संगठनों का प्रदर्शन, केंद्रीय गृह मंत्री को हटाने की मांग

Chandigarh News Today in Hindi: Dalit organizations protest in Sector 17, demand for removal of Union Home Minister

Chandigarh News Today in Hindi | चंडीगढ़ के सेक्टर 17 में दलित समूहों ने भारत सरकार के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर मांग की कि अमित शाह को जल्द से जल्द केंद्रीय गृह मंत्री के पद से हटाया जाए। इस प्रदर्शन में चंडीगढ़ अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ, संविधान बचाओ संघर्ष समिति, संविधान बचाओ एकता मंच और B.R. अंबेडकर संयुक्त संघर्ष मोर्चा मिलकर शामिल हुए थे। प्रदर्शनकारियों ने अमित शाह द्वारा अम्बेडकर के ऊपर की गया टिप्पणी का कड़ा विरोध किया।

ये भी पढ़ें – Chandigarh News in Hindi: MIA अध्यक्ष पद को लेकर 2 गुटों में हुआ विवाद, मीडियाकर्मियों के साथ हाथापाई, SDM की देखरेख में हुई थी बैठक

गृह मंत्री की टिप्पणी पर दलित समुदाय में रोष, बोले BJP नहीं करती अम्डेकर का सम्मान – Chandigarh News Today in Hindi

लोगों का कहना है की बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने सभी भारतीय नागरिकों, खासकर औरतों, दलितों और निचली जातियों के लोगों के अधिकारों को बचाने के लिए संघर्ष किया। समुदाय में गहरे विरोध की भावना है। प्रदर्शनकारियों ने कहा की गृह मंत्री की टिप्पणी से देशभर के दलित समुदाय में तीव्र रोष है। उनकी ये टिप्पणी दलित अधिकारों के प्रति भारतीय जनता पार्टी की संवेदनशीलता और बाबा साहेब अंबेडकर के प्रति BJP का सम्मान दिखाता है। इस रोष प्रदर्शन को भगत राज, OP चोपड़ा, नरेंद्र चौधरी, तिसावर, प्रेम पाल चौहान, बबीता चौहान, मंजू गौतम और एडवोकेट सुरेश खुड्डा ने भी संबोधित किया।

चंडीगढ़ की ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए अभी Like करें हमारा Facebook पेज 

Exit mobile version