Begin typing your search above and press return to search.
हमीरपुर

Hamirpur News: चौरी के लोग शाम 5:40 के बाद घर लौटने में मजबूर, बस छूटने पर बढ़ती है परेशानी

Hindustan Reality
3 Nov 2024 6:53 AM IST
Hamirpur News: People of Chauri are forced to return home after 5:40 pm, problems increase when they miss the bus
x

Hamirpur News | सुजानपुर से पटलांदर चौरी के लिए शाम 5:40 बजे के बाद बस न चलने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शाम 5:40 बजे के बाद चमियाना-पटलांदर-चौरी की ओर जाने वाले लोग और विद्यार्थी अक्सर इस दिशा में जाने वाली गाड़ियों से लिफ्ट […]

Hamirpur News | सुजानपुर से पटलांदर चौरी के लिए शाम 5:40 बजे के बाद बस न चलने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शाम 5:40 बजे के बाद चमियाना-पटलांदर-चौरी की ओर जाने वाले लोग और विद्यार्थी अक्सर इस दिशा में जाने वाली गाड़ियों से लिफ्ट मांगते नजर आते हैं या फिर इस दिशा में जाने वाले यात्रियों को टैक्सी लेनी पड़ती है। Hamirpur News पहले इस रूट पर सुजानपुर से चौरी के लिए शाम 6:45 बजे प्राइवेट बस चलती थी, लेकिन करीब तीन साल से यह बंद है। यात्रियों और कर्मचारियों को खास तौर पर कई तरह की परेशानियों से जूझना पड़ता है। लोग अक्सर शाम का समय बाजार में खरीदारी करने में बिताते हैं।

पटलांदर-चौरी के लोगों का कहना है कि शाम 5:40 बजे के बाद बस न चलने से उन्हें काफी परेशानी होती है और उन्हें आधी-अधूरी खरीदारी करके ही वापस लौटना पड़ता है। चूंकि जिन कर्मचारियों के पास अपनी कार नहीं है, इसलिए उन्हें शाम को या तो पैदल घर जाना पड़ता है या फिर कैब या लिफ्ट लेनी पड़ती है। नीरज, गुरुदत्त, अनुपम, सन्नी, रमेश, रंजीत, कपिल व अन्य का कहना है कि विभाग को बार-बार अवगत करवाने के बावजूद भी उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ है।

इस रूट पर यात्रा करने वालों को सुविधा प्रदान करने के लिए उन्होंने एक बार फिर परिवहन विभाग से सुजानपुर से पटलांदर-चौरी के लिए शाम करीब सात बजे बस चलाने की मांग की है।

ये भी पढ़ें - Hamirpur News: सड़क पर घूम रहे सांड को पशुपालन विभाग की टीम ने किया बेहोश, जंगलबैरी गोशाला में छोड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए JOIN करें हमारा Facebook पेज – Click Here

Next Story