Begin typing your search above and press return to search.
हिमाचल प्रदेश

Hamirpur News: बाबा बालक नाथ मंदिर में सस्ते दामों पर बेचे 31 बकरे, क्लर्क सस्पेंड

Hindustan Reality
14 Nov 2024 5:49 AM IST
Hamirpur News: 31 goats sold at cheap prices in Baba Balak Nath temple, clerk suspended
x

Hamirpur News | हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में प्रसिद्ध सिद्धपीठ बाबा बालक नाथ मंदिर में बकरा नीलामी करवाने वाले जूनियर असिस्टेंट मनोज कुमार को घटना की जांच के पहले दिन ही निलंबित कर दिया गया। हमीरपुर जिले के डीसी अमरजीत सिंह ने मंगलवार को बताया कि कर्मचारी को निलंबित कर […]

Hamirpur News | हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में प्रसिद्ध सिद्धपीठ बाबा बालक नाथ मंदिर में बकरा नीलामी करवाने वाले जूनियर असिस्टेंट मनोज कुमार को घटना की जांच के पहले दिन ही निलंबित कर दिया गया। हमीरपुर जिले के डीसी अमरजीत सिंह ने मंगलवार को बताया कि कर्मचारी को निलंबित कर ट्रस्ट के स्कूल में भेज दिया गया है। Hamirpur News जांच अधिकारी तहसीलदार बड़सर धर्मपाल नेगी मंदिर स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

उन्होंने मंदिर ट्रस्ट के कार्यालय में करीब तीन घंटे तक कागजी कार्रवाई की। डीसी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज जांच का आधार बनेगी और सीसीटीवी फुटेज की डीवीआर को साक्ष्य के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा। जांच में पता चला है कि 31 बकरों की बिक्री सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में की गई।

DC: कर्मचारी को अनुमति नहीं दी गई: Hamirpur News

DC हमीरपुर अमरजीत सिंह के अनुसार, हमें कई पक्षों और सूत्रों से पता चला है कि बाबा बालक नाथ मंदिर में बकरा नीलामी के लिए गठित कमेटी ने हाईकोर्ट के फैसले की अवहेलना की है। कर्मचारी ने नीलामी में बकरे बहुत कम कीमत पर बेचे। दूसरी ओर, इस कर्मचारी ने बोली प्रक्रिया भी पूरी नहीं की और उसे बेचने की अनुमति नहीं दी गई थी। उन्होंने दावा किया कि मंदिर में इस तरह की गतिविधियां संचालित होने से लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं।

उनके अनुसार, एसडीएम को मामले की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि एसडीएम इसके अध्यक्ष भी हैं। उनके अनुसार, एसडीएम ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है और इस दौरान कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने वादा किया कि इस मामले में शामिल पाए जाने वाले किसी भी अन्य अधिकारी या कर्मचारी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि मंदिर में चढ़ाए जाने वाले बकरों की नीलामी की जाती है।

ये भी पढ़ें - Una News: बौल स्कूल में बनेगा नया खेल मैदान, 10 लाख रुपए की लागत

ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए अभी JOIN करें हमारा फेसबुक पेज – Click Here

Next Story