Site icon Hindustan Reality

Hamirpur News: टाइपिंग टेस्ट में फेल 13 उम्मीदवार, जूनियर स्टेनोग्राफर का पद खाली, जानें पूरी जानकारी

Hamirpur News: 13 candidates failed in typing test, post of junior stenographer vacant, know full details

Hamirpur News | हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग हमीरपुर ने जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर के लिए पोस्ट कोड 1001 से जुड़े पद के लिए नतीजा घोषित कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा सफलतापूर्वक पूरी कर ली थी, वे बाद में टाइपिंग टेस्ट पास नहीं कर पाए, जिसके कारण यह पद खाली रह गया। यह रिक्त पद हिमाचल प्रदेश मानवाधिकार आयोग शिमला में SC श्रेणी के लिए निर्धारित की गई थी।

टाइपिंग टेस्ट में हुए 13 उमीदवार फेल : Hamirpur News

लिखित परीक्षा 100 उम्मीदवारों ने पास की थी जिनमे से  21 को टाइपिंग टेस्ट में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया था। हालांकि, केवल 13 उम्मीदवार ही टाइपिंग टेस्ट में शामिल हुए और कोई भी पास नहीं हो पाया। परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों में आयोजित की गई थी, फिर भी किसी भी उम्मीदवार को पासिंग स्कोर नहीं मिला। इसके अतिरिक्त, राज्य चयन आयोग ने जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी के लिए पोस्ट कोड 1000 से संबंधित टाइपिंग टेस्ट के रिजल्ट भी जारी किए हैं, जहां टेस्ट के लिए बुलाए गए सभी 10 अभ्यर्थी सफलतापूर्वक पास हो गए।

ये भी पढ़ेंHimachal News in Hindi: हिमाचल में ग्रेड-1 और 2 सरकारी कर्मचारियों के लिए बिजली सब्सिडी खत्म, जनवरी से लागू होगा नया नियम

योग्यता के आधार पर, चार उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन के लिए चुना गया है। हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग के सचिव विक्रम महाजन ने बताया कि पोस्ट कोड 1001 जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर के लिए कोई भी उम्मीदवार टाइपिंग टेस्ट पास नहीं कर पाया, जिसके कारण इस पद को खाली रखने का फैसला किया गया है। पोस्ट कोड 1000 के लिए चार उम्मीदवारों को दस्तावेज मूल्यांकन के लिए आमंत्रित किया जाएगा, जो 26 दिसंबर को होना है।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट्स के लिए join करें हिंदुस्तान रियलिटी का  Facebook Page और  WhatsApp Channel

Exit mobile version