Begin typing your search above and press return to search.
हिमाचल प्रदेश

Hamirpur News: हमीरपुर: ट्रक और डंपर की टक्कर, गंभीर रूप से घायल दो लोग कानपुर रेफर

Hindustan Reality
25 Dec 2024 6:46 AM
Hamirpur News: Hamirpur: Truck and dumper collide, two seriously injured people referred to Kanpur
x

Hamirpur News | जिला हमीरपुर के भरुआ सुमेरपुर में दोपहर के करीब दो बजे नेशनल हाईवे 34 पर डंपर और ट्रक की भिड़ंत हो गई, जिसमें चार लोग घायल हो गए। दोनों चालकों को गंभीर स्थिति में कानपुर अस्पताल भेज दिया गया। SDM सदर, CO और SHO को जब इस […]

Hamirpur News | जिला हमीरपुर के भरुआ सुमेरपुर में दोपहर के करीब दो बजे नेशनल हाईवे 34 पर डंपर और ट्रक की भिड़ंत हो गई, जिसमें चार लोग घायल हो गए। दोनों चालकों को गंभीर स्थिति में कानपुर अस्पताल भेज दिया गया। SDM सदर, CO और SHO को जब इस घटना की सूचना मिली तब वे मोके पर पहुंचे। घटना में घायल लोगों को एंबुलेंस से सदर अस्पताल पहुंचाया गया। Hamirpur News इसके साथ क्षतिग्रस्त वाहनों को कि मैं रोड से हटाकर साइड किया और एक घंटे से बंद यातायात को शुरू कराया गया। सोमवार को दोपहर दो बजे थाना क्षेत्र के कुंडौरा गांव के पास हाईवे पर सीमेंट से लदा ट्रक कानपुर जा रहा था। यह ट्रक कानपुर से आ रहे डंपर से आमने-सामने भिड़ गया।

ये भी पढ़ें - Chamba News: जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में दवा चोरी का घटना, आरोपी पकड़ा गया

टक्कर में ट्रक चालक अमर सिंह ( उम्र 40) निवासी गंगादीन का पुरवा रायबरेली और सहायक संतोष निवासी पारा कलां रायबरेली को गंभीर चोटे आयीं। इसी के साथ डंपर चालक जयनारायण ( उम्र 35) निवासी अज्योरी सजेती, कानपुर और खलासी सुनील कुमार ( उम्र 30) निवासी बांध सजेती, कानपुर घायल होकर गाडी के केबिन में दब गए। सूचना मिलते ही SDM पवन प्रकाश पाठक, CO सदर राजेश कमल और SHO अनूप कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे।

Kullu News Today: डॉ अम्बेडकर के अपमान पर गरजी कांग्रेस, गृहमंत्री अमितशाह से माफ़ी की मांग

उन्होंने केबिन में फंसे दोनों चालकों और उनके साथियों को बाहर निकालकर सदर अस्पताल भिजवाया। चालक अमर सिंह और जयनारायण को सदर अस्पताल से कानपुर रेफर कर दिया गया है। इस घटना के बाद हाईवे पर करीब एक घंटे तक जाम लगा रहा। दोनों गाड़ियों को क्रेन की मदद से मौके से हटाया गया और करीब एक घंटे बाद यातायात शुरू हुआ।

Bilaspur News Today: रेलवे लाइन के कार्य की वजह से लोगों के घरों में आयी दरारें, रुकवाया काम…जाने पूरी ख़बर

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट्स के लिए join करें हिंदुस्तान रियलिटी का Facebook Page और WhatsApp Channel

Next Story