
- Home
- /
- हिमाचल प्रदेश
- /
- Hamirpur News Himachal...
Hamirpur News Himachal Pradesh: एक और बेटी बनी बस की ड्राइवर, रच दिया नया इतिहास

Hamirpur News Himachal Pradesh | पिछले दो माह से MBA की छात्रा तमन्ना धीमान HRTC हमीरपुर डिपो के ड्राइविंग स्कूल में बस चलाने का प्रशिक्षण ले रही है। फिलहाल वह स्वतंत्र रूप से बस चला रही है। मंगलवार को तमन्ना धीमान को देखने के लिए कई कॉलेज की छात्राएं एकत्र […]
Hamirpur News Himachal Pradesh | पिछले दो माह से MBA की छात्रा तमन्ना धीमान HRTC हमीरपुर डिपो के ड्राइविंग स्कूल में बस चलाने का प्रशिक्षण ले रही है। फिलहाल वह स्वतंत्र रूप से बस चला रही है। मंगलवार को तमन्ना धीमान को देखने के लिए कई कॉलेज की छात्राएं एकत्र हो गयीं और जब एक छात्रा ने बस को बस प्लेटफार्म से स्टार्ट किया और हटाना शुरू किया तो वे हैरान रह गए। Hamirpur News Himachal Pradesh इसके अलावा सड़क पर चल रही हर गाड़ी बस चला रही महिला को ही देख रही थी। तमन्ना धीमान बस को गलोड़ चौक से बाईपास होते हुए डीएम कार्यालय ले जाने के बाद हमीरपुर बस स्टैंड पर वापस आ गई। बस में हमीरपुर डिपो से डीएम राजकुमार पाठक, बस स्टैंड प्रभारी सतीश कुमार और ड्राइविंग स्कूल प्रभारी शैलेश शर्मा समेत कई ड्राइविंग स्कूल के शिक्षक सवार थे।
इसके अलावा डीएम कार्यालय में तमन्ना धीमान को सम्मान स्वरूप टोपी पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर हमीरपुर डिपो और डिवीजन की महिला कर्मचारी भी मौजूद थीं। जंगलरोपा गांव की 22 वर्षीय तमन्ना धीमान ड्राइविंग सीखने के साथ-साथ गवर्नमेंट कॉलेज हमीरपुर के एमए पॉलिटिकल साइंस प्रोग्राम में भी नामांकित हैं। हाल ही में उन्हें बीएड प्रोग्राम में दाखिला मिला है। तमन्ना धीमान की मां मंजू देवी गृहिणी हैं और पिता राजेश कुमार ट्रक चलाते हैं। मंगलवार को एचआरटीसी ड्राइविंग स्कूल के बस प्रशिक्षण कार्यक्रम में नामांकित तमन्ना धीमान को ड्राइविंग सीखने का प्रमाण पत्र मिला।