Begin typing your search above and press return to search.
हमीरपुर

Hamirpur News Today - पाठ के लिए जा रहे आचार्य की गाडी पर पत्थर गिरने से आयी चोट, शीशा टूटा

Hindustan Reality
12 Oct 2024 9:09 AM IST
Hamirpur News Today - Acharya going for a lesson got injured when a stone fell on his car, the glass broke
x

Hamirpur News Today | वीरवार रात 10 बजे निर्माणाधीन एनएच-3 पर पहाड़ी से गिरा पत्थर एक कार से टकराया और उसका शीशा टूट गया। पत्थर हमीरपुर-अवाहदेवी सरकाघाट से टौणी देवी होते हुए आया था। टक्कर में वाहन में बैठे सज्जन के हाथ में भी चोटें आई हैं।  Hamirpur News Today […]

Hamirpur News Today | वीरवार रात 10 बजे निर्माणाधीन एनएच-3 पर पहाड़ी से गिरा पत्थर एक कार से टकराया और उसका शीशा टूट गया। पत्थर हमीरपुर-अवाहदेवी सरकाघाट से टौणी देवी होते हुए आया था। टक्कर में वाहन में बैठे सज्जन के हाथ में भी चोटें आई हैं। Hamirpur News Today जानकारी के अनुसार ढांगू निवासी आचार्य संजीव शर्मा एक घर में पाठ करने के लिए समीरपुर जा रहे थे। कोल्हू सिद्ध के साथ ढलान पर एनएच पर बड़ी पोकलिन मशीन से कटिंग हो रही थी। इस दौरान पास में ही खड़े एक कर्मचारी ने पोकलिन ऑपरेटर को रुकने का इशारा किया, लेकिन ऑपरेटर ने इसे नहीं देखा। वह काटता रहा।

हालांकि, जैसे ही संजीव शर्मा ने इशारा देखा और गाड़ी आगे बढ़ाई, पहाड़ी से पत्थर गिरने लगे और उनकी गाड़ी पर लगे। पत्थर शर्मा के दोनों हाथों पर लगने से उन्हें चोट आई और कार का शीशा भी टूट गया। संजीव शर्मा के अनुसार वह बहुत मुश्किल से टक्कर से बचे। वहां भेजे जाने वाले कर्मचारियों के लिए सिग्नल (Signal) सिस्टम भी नहीं है। इससे कभी भी कोई बड़ा हादसा होने की संभावना है। इस हादसे ने एनएच निर्माण कंपनी की गैरजिम्मेदारी को सामने लाया है ।

हाईवे निर्माण व्यवसाय में यातायात रोकने और शुरू करने के लिए किसी भी प्रकार की कोई सिग्नल (Signal) प्रणाली नहीं है। यातायात रोकने वाले कर्मचारियों को वर्दी की सुविधा भी नहीं है। हालांकि एनएच निर्माण कंपनी के सुपरवाइजर श्रीकांत ने कहा कि जो भी नुकसान होगा उसकी भरपाई की जाएगी। कर्मचारियों को सिग्नल भी मिलेंगे।

ये भी पढ़ें - Bilaspur News Today : हनुमान उठा लाये द्रोणगिरि पर्वत

हिमाचल प्रदेश की ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए JOIN करें हमारा Facebook पेज – Click Here

Next Story