Hamirpur News Today | सोमवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हमीरपुर जिले के बड़सर विधानसभा क्षेत्र के बिझड़ी में लोक निर्माण विभाग के नए उपमंडल कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि नए उपमंडल कार्यालय के बनने से डढ़वाल क्षेत्र में सड़कों की हालत सुधरेगी, जिससे लोगों को सुविधा होगी। बिझड़ी में नया कार्यालय खुलने से लोक निर्माण विभाग और अधिक कुशलता से काम कर सकेगा। Hamirpur News Today इससे पहले बड़सर उपमंडल के पास 600 किलोमीटर सड़कों के रखरखाव का जिम्मा था। 3.19 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 12 किलोमीटर लंबे बड़सर-शाहतलाई मार्ग के सुदृढ़ीकरण का भी मुख्यमंत्री ने उद्घाटन किया।
इस सड़क से शाहतलाई, दियोटसिद्ध व अन्य प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों पर जाने वाले हजारों श्रद्धालुओं को सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी। इसके अतिरिक्त उन्होंने 24 किलोमीटर लंबे सलूणी-दियोटसिद्ध मार्ग के विस्तारीकरण व सुधारीकरण का शिलान्यास किया। इस परियोजना पर 26.32 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस सड़क की चौड़ाई वर्तमान 3.2 मीटर से बढ़ाकर 5.5 मीटर की जाएगी। इस अवसर पर कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुमन भारती, कांग्रेस नेता डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा, सुभाष डढवालिया, विवेक, नईदून कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कैप्टन पृथ्वी चंद, उपायुक्त हमीरपुर अमरजीत सिंह, पुलिस अधीक्षक भगत सिंह, भोरंज के विधायक सुरेश कुमार आदि गणमान्य उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने दियोटसिद्ध में बाबा की गुफा में माथा टेका, मांगी प्रदेश की खुशहाली – Hamirpur News Today
मुख्यमंत्री सोमवार दोपहर दियोटसिद्ध पहुंचे। इसके बाद वह बाबा की गुफा में गए, जहां उन्होंने माथा टेका और प्रदेश की खुशहाली व समृद्धि के लिए प्रार्थना की। इससे पहले दियोटसिद्ध व्यापार मंडल ने उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने व्यापार मंडल की ओर से बाबा का प्रसाद व स्मृति चिह्न ग्रहण किया। व्यापार मंडल के अनुसार यथाशीघ्र स्वीकृत एडीबी योजना का निर्माण कार्य शुरू किया जाना चाहिए। सीएम ने वादा किया कि यह कार्य शीघ्र शुरू हो जाएगा। वहां प्रधान व्यापार मंडल दियोटसिद्ध संजय, रजनीश हिमाचली, ऋषि, राजेश, सोनू, राकेश कतना, यशपाल और शुभम समेत कई दुकानें थीं।
ये भी पढ़ें – Una News Today: चेक बाउंस मामला: दोषी को मिली छह महीने की कराबास – पूरी जानकारी पढ़ें
हिमाचल प्रदेश की ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए JOIN करें हमारा Facebook पेज – Click Here