Hamirpur News Today | हमीरपुर जिले की भोरंज पुलिस द्वारा वाहन कानून तोड़ने वाले चालकों पर सख्ती बरती जा रही है। करीब 25 बड़ी कारों व 10 छोटी गाड़ियों के चालान किए गए, जिससे करीब 32 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया। पुलिस की कार्रवाई से चालकों में दहशत फैल गई। भोरंज पुलिस द्वारा पट्टा से अवाहदेवी वाया तरक्वाड़ी मार्ग व बस्सी से भरेड़ी वाया नगरोटा गाजियान मार्ग पर निजी स्कूलों की बसों की जांच की गई। Hamirpur News Today इस दौरान अधिकांश चालक बिना वर्दी के वाहन चलाते पाए गए, जबकि अधिकांश बसों में क्षमता से अधिक बच्चे बैठे मिले। इस दौरान करीब आठ निजी स्कूलों की बसों की जांच की गई।
इसके अलावा 20 से 25 बड़ी कारों की जांच की गई, तो वाहन अधिनियम के आवश्यक दस्तावेज नहीं मिले। इससे करीब पच्चीस हजार रुपए जुर्माना वसूला गया। मोटरसाइकिल व स्कूटर समेत दस छोटी गाड़ियों को बिना लाइसेंस, आरसी, हेलमेट व प्रदूषण प्रमाण पत्र के चालान किया गया। इस पर करीब 7,000 रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है। भोरंज थाने के प्रभारी निर्मल सिंह के नेतृत्व में पुलिस दस्ते में हेड कांस्टेबल राजीव, संजय, महिला कांस्टेबल सीमा और कांस्टेबल अशोक कुमार शामिल थे। (एचडीएम)
जानिये क्या कहा भोरंज थाने के प्रभारी ने – Hamirpur News Today
भोरंज थाने के प्रभारी निर्मल सिंह के अनुसार, सभी चालकों का दायित्व है कि वे अपनी सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करें। एक घंटे में पुलिस ने बड़ी संख्या में कारों की जांच की है। इसके कारण निजी बसों में क्षमता से अधिक बच्चे सवार होने और चालकों द्वारा वर्दी न पहनने की घटनाएं सामने आई हैं। बच्चों की सुरक्षा के लिए निजी वाहनों में सभी उचित प्रावधान होने चाहिए।
ये भी पढ़ें – Una News Today: गगरेट विधायक राकेश कालिया ने 6 विद्यालयों में बांटे चेक
हिमाचल प्रदेश की ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए JOIN करें हमारा Facebook पेज – Click Here