Hamirpur News Today | राशन कार्ड धारक अब घर बैठे ही ई-केवाईसी पूरी कर सकते हैं। जिन राशन कार्ड धारकों ने बायोमेट्रिक मशीन से ई-केवाईसी पूरी नहीं की है, वे ई-केवाईसी पीडीएस एचपी एप का उपयोग कर ऐसा कर सकते हैं। जिले के 86 प्रतिशत राशन कार्ड धारकों ने ई-केवाईसी करा ली है। इस एप की मदद से यह अनुपात और बढ़ेगा। Hamirpur News Today पिछले ढाई साल से राशन कार्ड धारक ई-केवाईसी प्रक्रिया से गुजर रहे हैं, लेकिन कई लाभार्थी काम, पढ़ाई व अन्य कारणों से राज्य से बाहर हैं। नतीजतन इन लाभार्थियों की ई-केवाईसी पूरी नहीं हो पा रही है। अब सरकार व खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग की ओर से ई-केवाईसी पीडीएस एचपी एप तैयार किया गया है।
घर बैठे परिवार के सदस्यों का ई-केवाईसी कैसे करें: Hamirpur News Today
एंड्रॉयड फोन में यह एप डाउनलोड होगा। इसके बाद राशन कार्ड धारक सभी प्रक्रियाओं का पालन कर अपना व अपने परिवार के सदस्यों का ई-केवाईसी पूरा कर सकते हैं। डिपो के माध्यम से सस्ते राशन की डिलीवरी में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए राशन कार्ड धारकों के लिए ई-केवाईसी का इस्तेमाल किया जा रहा है। कई प्रयासों के बावजूद 100% ई-केवाईसी पूरा करने का लक्ष्य पूरा नहीं हो पाया है।
जिले के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले नियंत्रक अरविंद शर्मा के अनुसार, अब तक 86% राशन कार्ड धारकों ने ई-केवाईसी पूरा कर लिया है। उन्होंने बताया कि ई-केवाईसी पीडीएस एचपी ऐप तैयार है। इस एप्लीकेशन का उपयोग करके ई-केवाईसी पूरा करना सुविधाजनक हो गया है। राशन कार्ड धारक घर बैठे ही अपने बुजुर्गों और बच्चों का ई-केवाईसी कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें – Una News Today: डेरा बाबा रुद्रानंद आश्रम में पंचभीष्म पर्व: महायज्ञ का भव्य शुभारंभ
ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए अभी JOIN करें हमारा फेसबुक पेज – Click Here