Hamirpur News Today: नौकरी छोड़कर उद्यमी बने भोरंज के शम्मी की प्रेरणादायक कहानी – जानें कैसे किया सफलता का सफर तय

Hamirpur News Today: Inspiring story of Bhoranj's Shammi who quit his job and became an entrepreneur - know how he completed his journey to success

Hamirpur News Today | सरकारी या निजी क्षेत्र में नौकरी की तलाश करने के बजाय स्वरोजगार अपनाकर अपना व्यवसाय शुरू करना बेहतर है। ऐसा करके युवा अपने परिवार की अगली पीढ़ी के लिए काम के साथ-साथ खुद और दूसरों के लिए प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रोजगार भी सुनिश्चित कर सकते हैं। खुद का व्यवसाय शुरू करने के इच्छुक युवाओं को धन की चिंता करने की जरूरत नहीं है। Hamirpur News Today क्योंकि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार ने इन युवाओं को उचित ब्याज दरों पर ऋण और हजारों रुपये की सब्सिडी मुहैया करवाई है। हमीरपुर जिले में कई युवा अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर चुके हैं और इस कार्यक्रम का लाभ उठाकर खुद के अलावा दूसरों के लिए भी रोजगार पैदा कर रहे हैं।

जानें शम्मी की सफलता का सफर – Hamirpur News Today

हमीरपुर जिले के भोरंज उपमंडल के शम्मी इन्हीं युवाओं में से एक हैं। मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना की मदद से शम्मी, जो पहले कभी-कभार नौकरी करते थे, अब एक सफल व्यवसायी बन गए हैं । मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक करने वाले शम्मी पहले एक कार एजेंसी में काम करते थे। दिनभर नौकरी और खेत में काम करने के कारण उन्हें न तो पर्याप्त वेतन मिलता था और न ही कोई लाभ। इसके अलावा, वह अपने परिवार के साथ पर्याप्त समय नहीं बिता पाते थे। नौकरी के दौरान वह कई बार खुद का व्यवसाय शुरू करने के बारे में सोचते थे, लेकिन धन की कमी के कारण उनका यह लक्ष्य कभी पूरा नहीं हो पाया।

इस दौरान शम्मी को उद्योग विभाग के कर्मियों से मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत सस्ते ऋण और सब्सिडी के बारे में जानकारी मिली। उन्होंने इस योजना को अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का एक साधन माना। उन्होंने तुरंत अपने प्रस्तावित व्यवसाय प्रस्ताव पर काम करना शुरू कर दिया और मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन किया। उद्योग विभाग से विचार स्वीकृत होते ही उन्होंने भोरंज में कंपोनेंट ऑटोमोबाइल के नाम से कार रिपेयर शॉप खोलने का काम शुरू कर दिया। मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत उन्हें करीब 39 लाख रुपये का ऋण और करीब 6 लाख रुपये की सब्सिडी मिली। बारह अतिरिक्त युवाओं को सीधी नौकरी देने के अलावा शम्मी की फर्म इस समय काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

ये भी पढ़ें – Una News: मुबारिकपुर के बस स्टॉप की मांग तेज, जानिए जाम की गंभीर समस्या

ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए अभी JOIN करें हमारा फेसबुक पेज – Click Here

Next Post

Kullu News Today: कुल्लू के बजौरा में युवक पर तलवार से हमला, पुलिस जांच में जुटी

Mon Nov 11 , 2024
Kullu News Today | जिला कुल्लू के प्रवेशद्वार बजौरा में एक युवक पर तलवार से हमला कर घायल करने की घटना सामने आई है। मारपीट के दौरान युवक बेहोश हो गया। युवक को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में भर्ती कराया गया है। यहीं उसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने हमलावरों […]
Kullu News Today: A youth was attacked with a sword in Bajaura of Kullu, police started investigation

You May Like

Breaking News