
- Home
- /
- हिमाचल प्रदेश
- /
- Hamirpur News Today:...
Hamirpur News Today: भोरंज सिविल अस्पताल में एक्स-रे मशीन खराब, मरीजों को हो रही परेशानी

Hamirpur News Today | उपमंडल भोरंज के अंतर्गत आने वाले सिविल अस्पताल भोरंज में लगी एक्स-रे मशीन खराब होने से भोरंज अस्पताल में मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक्स-रे की सुविधा न होने के कारण मरीजों को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर या आसपास के जिलों के अस्पतालों […]
Hamirpur News Today | उपमंडल भोरंज के अंतर्गत आने वाले सिविल अस्पताल भोरंज में लगी एक्स-रे मशीन खराब होने से भोरंज अस्पताल में मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक्स-रे की सुविधा न होने के कारण मरीजों को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर या आसपास के जिलों के अस्पतालों में जाना पड़ रहा है। अस्पताल में हर दिन करीब 450 ओपीडी होती है। Hamirpur News Today ऐसे में डॉक्टर दर्जनों मरीजों के एक्स-रे लिखते हैं। भोरंज अस्पताल में लगी एक्स-रे मशीन वर्ष 2008 में लगाई गयी थी जो वर्तमान में काफी पुरानी हो चुकी है। उपकरण खराब होने के कारण भोरंज के लोग अस्पताल की एक्स-रे सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं।
मरीज विजय, संजय ठाकुर, राजकुमार, दिनेश, कमल, देशराज, कमलनाथ, दीनानाथ, रामलाल, अनीता, रूमा देवी, सोनिया, रीना और संध्या के अनुसार एक्स-रे मशीन खराब हो चुकी है और कोई नहीं जानता कि नई मशीन कब आएगी। उन्होंने कहा कि उन्हें मजबूरी में निजी लैब में एक्स-रे करवाना पड़ रहा है। मशीन की मरम्मत करवाना उचित नहीं है। इस मामले में नई मशीन की जरूरत है, लेकिन न तो मशीन की मरम्मत हो रही है और न ही नई मशीन खरीदी जा रही है, जबकि कई बार इसकी मांग की जा चुकी है।
इस मामले में हम कई महीनों से समस्याओं से जूझ रहे हैं। इसके अलावा, भोरंज में निजी लैब प्रत्येक एक्स-रे के लिए 200 से 300 रुपये तक चार्ज करते हैं। बीएमओ भोरंज डॉ. ललित कालिया के अनुसार एक्स-रे मशीन पुरानी हो चुकी है और मैकेनिक ने इसे खराब घोषित कर दिया है। नई मशीन खरीदने के लिए उच्च अधिकारियों से संपर्क किया गया है।