Hamirpur News Today | हमीरपुर के राठ में पिछले पंद्रह दिन से पास के गांव सरसई स्थित पॉलीटेक्निक का छात्र लापता था। उसकी लोकेशन के आधार पर कोतवाली पुलिस ने उसे झांसी में ढूंढ निकाला। छात्र के ममेरा भाई ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। छात्र का पता लगाने पर पता चला कि वह इंटरनेट गेम खेलते हुए लाखों रुपये गंवा चुका है। Hamirpur News Today छात्र के परिवार और पुलिस अभी तक यह जानकारी नहीं दे पाए हैं कि छात्र के पास इतने पैसे कहाँ से आये।
कानपुर देहात के अनंतपुर निवासी प्रवीण कुमार सचान सरसई गांव स्थित पॉलीटेक्निक में पढ़ता है। गांव में उसने कमरा किराए पर लिया था। 19 सितंबर को राशन खत्म होने पर वह घर लौट आया। इसके बाद 21 सितंबर को राशन लेकर सरसई के लिए निकला। कमरे में चार दिन रहने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला। छात्र के ममेरे भाई कानपुर देहात के मदनपुर गांव निवासी अनीश सचान ने मकान मालिक की सूचना पर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
कोतवाल उमेश कुमार सिंह के मुताबिक, छात्र ने इंटरनेट गेम खेलकर लाखों रुपये बर्बाद कर दिए। इसके बाद घरवालों से डरकर वह भाग गया। पता लगने पर पता चला कि वह झांसी शहर में है। घरवालों के मुताबिक वह किराए पर रहता था। वे उसे गांव से पैसे भेजते थे। Hamirpur News Today उसने घरवालों से पैसे उधार लेकर गेम खेलने या दूसरे जरूरी काम निपटाए हैं। उसने कितने पैसे चुराए हैं और किससे चुराए हैं, यह अभी पता नहीं चल पाया है। वह अभी कुछ नहीं बता रहा है। पुलिस ने भी रकम का खुलासा नहीं किया है।
ये भी पढ़ें – Kangra News : आग लगने से 50 लाख का सामान हुआ राख, 1.20 लाख की नकदी भी जली
हिमाचल प्रदेश की ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए JOIN करें हमारा Facebook पेज – Click Here