Hamirpur News Today | हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर की डॉक्टर नेहा पूरी भारतीय थल सेना में वतौर कैप्टन नियुक्त हो गयीं है। मेरठ मिलिट्री अस्पताल में नेहा की पहली नियुक्ति हुई है। नेहा ने अपनी 12वीं तक की पढ़ाई जिला हमीपुर के DAV स्कूल में की है। Hamirpur News Today इसके साथ ही IGMC शिमला में अपनी MBBS की पढ़ाई पूरी की। नेहा पूरी का घर प्रताप नगर में है। नेहा की पहली नियुक्ति चम्बा में हुई थी, ये नियुक्ति उनकी बतौर चिकित्स्क हुई थी।
Shimla News Today: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग: लेक्चरर स्कूल न्यू इकोनॉमिक्स के 17 पदों पर अंतिम परिणाम घोषित, जानें पूरी जानकारी
नेहा को भारतीय सेना में कैप्टन बनने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी बधाई दी है। इसका साथ ही नेहा की प्रशंसा करते हुए CM ने कहा की पूरे देश भर में हिमाचल का नाम रोशन हुआ है। उनकी ये जीत प्रदेश के बाकी युवाओ के लिए प्रेरणा स्त्रोत है।
Hamirpur News Today: नौकरी का बड़ा मौका, 10वीं पास और फेल दोनों को मिलेगी नौकरी…30 दिसंबर को नादौन में इंटरव्यू
डॉक्टर नेहा पूरी के पिता राकेश पूरी हमीरपुर जिले में तहसील कल्याण अधिकारी के पद से सेवानिवृत हैं और माता कृष्णा पूरी हिम अकादमी पब्लिक स्कूल में लाइब्रेरियन के पद पर कार्य कर रही हैं। उनकी छोटी बहन भी है जो अधिवक्ता हैं।